Advertisement
पंडित व ग्रहण की पुलिस को नहीं मिला सुराग
गोपालगंज : खजूरबानी शराब कांड का एक माह बीत गया. पुलिस इस कांड के मास्टर माइंड पंडित और ग्रहण की अब तक सुराग नहीं ढूंढ़ पायी है. पुलिस की अलग- अलग टीम ताबड़तोड़ छापेमारी करने के बाद भी इन तक नहीं पहुंच पा रही. खजूरबानी शराब कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल पुलिस […]
गोपालगंज : खजूरबानी शराब कांड का एक माह बीत गया. पुलिस इस कांड के मास्टर माइंड पंडित और ग्रहण की अब तक सुराग नहीं ढूंढ़ पायी है. पुलिस की अलग- अलग टीम ताबड़तोड़ छापेमारी करने के बाद भी इन तक नहीं पहुंच पा रही. खजूरबानी शराब कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल पुलिस की टीम पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार के द्वारा बनाया गया है.
इसमें वरीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस पकड़ से रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित, ग्रहण पासी, इंदू देवी तथा रीता देवी के ठिकानों को खंगाला जा रहा है. पुलिस अधिकारियों को भरोसा है कि जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
कुर्की में फंसा पेच, मंथन में जुटी पुलिस
गोपालगंज. उत्पाद विभाग ने खजूरबानी शराब कांड के आरोपितों के घर को पहले से अधिगृहीत कर रखा है. ऐसे में सीजेएम कोर्ट से पुलिस ने ग्रहण पासी, इंदू देवी तथा रीता देवी के घर की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश 14 अगस्त को जारी किया था. पुलिस संपत्ति कुर्क करने के मामले में अब कानूनी पेच को सुलझाने में लगी हुई है. पुलिस का मानना है कि जिस संपत्ति को कुर्क करना है उसे पहले से उत्पाद विभाग ने अधिगृहीत कर रखा है. ऐसे में फिलहाल संपत्ति कुर्की के मामले में कानूनी पेच फंसा हुआ है. वरीय अधिकारी अब क्या निर्णय लेते हैं. उसके अनुरूप पुलिस कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement