गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराबकांड में अभियुक्तों के खिलाफ इश्तेहार जारी होने के बाद नामजद महिला शराब कारोबारी कैलाश देवी ने गुरुवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया. सीजेएम राम अवध प्रसाद के कोर्ट में समर्पण के बाद कैलाशी देवी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
दूसरी तरफ जेल में बंद आरोपित राजेश पासी व संजय पासी की जमानत याचिका मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय ने खारिज कर दी. उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि नगर थाना कांड संख्या 347/16 में खजूरबानी से शराब बरामद होने के मामले में राजेश पासी व संजय पासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 19 अगस्त को जेल भेजा था. दोनों की जमानत के लिए सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. कोर्ट ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता और विशेष लोक अभियोजक के दलीलों को सुनने के बाद जमानत याचिका को खारिज कर दिया.