14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों को हो सकती है फांसी

खजूरबानी शराब कांड . बिसरा में मिले हाइली इंटौक्सिकेंट इथाइल व हाइली प्वाइजनस मिथाइल खजूरबानी शराब कांड में एसएफएल की रिपोर्ट सीजेएम कोर्ट को उपलब्ध हो गयी है. कोर्ट में रिपोर्ट मिलने के साथ ही इस कांड के आरोपितों की मुश्किल अब बढ़ गयी है. कांड में अब भी पुलिस गिरफ्त से एक दर्जन माफिया […]

खजूरबानी शराब कांड . बिसरा में मिले हाइली इंटौक्सिकेंट इथाइल व हाइली प्वाइजनस मिथाइल

खजूरबानी शराब कांड में एसएफएल की रिपोर्ट सीजेएम कोर्ट को उपलब्ध हो गयी है. कोर्ट में रिपोर्ट मिलने के साथ ही इस कांड के आरोपितों की मुश्किल अब बढ़ गयी है. कांड में अब भी पुलिस गिरफ्त से एक दर्जन माफिया बाहर है.
गोपालगंज :खजूरबानी शराब कांड में 11 मृतकों की एसएफएल की रिपोर्ट सीजेएम रामअवध प्रसाद की कोर्ट में विधि प्रयोगशाला के द्वारा भेजा गया. एसएफएल रिपोर्ट में हाइली इंटौक्सिकेंट इथाइल अल्कोहल (अत्यधिक नशीला) तथा हाइली प्वाइजनस (अत्यधिक जहरीला) मिथाइल अल्कोहल से मौतें होने की बात सामने आयी है.
इस रिपोर्ट ने शराब कांड के आरोपितों की मुश्किलें बढ़ा दी है. अब नयी शराब नीति 2015 के तहत इस तरह के कांड में आरोपितों की फांसी तक की सजा का प्रावधान किया गया है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना को उपलब्ध कराये गये मृतकों के बिसरा की जांच के बाद रिपोर्ट कोर्ट को सौंपा गया है. बता दें कि गत 15 और 16 अगस्त को शहर के खजूरबानी में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसमें 11 मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा सका, जिसमें मृतक विनोद सिंह, झमेंद्र महतो, रामजी शर्मा, भुटेली शर्मा, शशिकांत चौहान, रामू राम, मुन्ना साह समेत 11 मृतकों की बिसरा की जांच करायी गयी. इस जांच रिपोर्ट के आने के बाद मौत पर से संशय समाप्त हो चुका है. अब कानूनी रूप से इस कांड के आरोपितों को सजा दिलाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. वैसे भी इस कांड में स्पीडी ट्रायल चलाने की तैयारी पुलिस की तरफ से की जा रही है.
इस कांड में अब तक खजूरबानी से छठु पासी, नगीना पासी, लाल बाबू पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, संजय पासी, रंजय पासी, मुन्ना पासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार अभियुक्तों पर कानून का शिकंजा अब कसने लगा है. इनको उम्मीद था कि एसएफएल रिपोर्ट में वर्षों तक इंतजार करना होगा और इसका लाभ इन्हें मिल जायेगा.
खजूरबानी कांड के मास्टरमाइंड अब भी फरार
खजूरबानी शराब कांड में आठ लोगों की गिरफ्तारी में पुलिस सफल रही है. इस कांड के 20 दिन बाद भी कांड के मास्टर माइंड पुलिस पकड़ से बाहर है. जिसकी तालाश में गोरखपुर से लेकर सीवान, सारण तथा चंपारण तक पुलिस खंगाल चुकी है. पुलिस के लिए सीवान के जामो बाजार थाना के जलालपुर गांव के रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित, ग्रहण पासी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, रिता देवी, इंदू देवी, जबकि हरखुआ की रहने वाली माना देवी समेत कई लोग पुलिस पकड़ से बाहर है. इनकी तालाश में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. पुलिस को अब तक इनका कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.
उत्पाद विभाग के अधिग्रहित संपत्ति को कुर्क करेगी पुलिस!
खजूरबानी शराब कांड के अरोपितो ंकी संपत्ति को उत्पाद विभाग 26 अगस्त को अधिग्रहित कर चुका है. जिसमें उत्पाद विभाग के अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. 25 अगस्त को ही डीएम राहुल कुमार के आदेश पर संपत्ति को सील किया गया. अब उत्पाद विभाग के सअनी सचितानंद साह यहां अधिग्रहित संपत्ति की सुरक्षा के लिए तैनात है. इस बीच पुलिस ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में फरार अरोपितों की संपत्ति कुर्क करने की अपील किया.
पुलिस के संपत्ति कुर्क करने की तैयारी को लेकर कानूनी रूप से पेच सामने आने लगा है. डीएम के आदेश पर जिस संपत्ति को अधिग्रहित किया गया है. क्या पुलिस उसी संपत्ति को कुर्क करेगी. इस मामले में कानून विदों का मानना है कि कोर्ट के आदेश पर संपत्ति को अटैच किया जा सकता है. अब तक डीएम के कोर्ट में आरोपितो ंके द्वारा अपना पक्ष नहीं रखा गया है. मामला सुनवाई में है. नगर थाने की पुलिस ने खजूरबानी शराब कांड में नगर थाना कांड 347/16 में फरार आरोपितों की संपत्ति को कुर्क करने की वारंट की अपील सीजेएम के कोर्ट से किया था.
दो दिन पूर्व ही कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया था. अनुसंधानकर्ता अगर शपथ पत्र के साथ कांड के आरोपितों की संपत्ति को कुर्क करने की आवेदन दी होती तो कोर्ट इस मामले में तत्काल संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर सकता था. कोर्ट को शपथ नहीं मिलने के कारण नियमानुकूल एक माह तक का मुहलत पुलिस को गिरफ्तारी के लिए दे सकती है.
एसएफएल की रिपोर्ट के बाद कांड के आरोपितों की बढ़ी मुश्किलें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें