गोपालगंज : यह राहत भरी खबर है. जिसको लेकर शहर के अतिव्यस्ततम डाकघर चौक पर रहने वाले सैकड़ों कारोबारी परेशान थे. उनकी परेशानी अब दूर होने वाली है. चौक पर स्थित उत्पाद विभाग के गोदाम को अब शहर से बाहर करने की तैयारी चल रही है. विभाग ने भी माना है कि गोदाम में हजारों लीटर अति ज्वलनशील स्पिरिट और देशी विदेशी शराब भरी हुई है, जिसमें एक छोटी से चिनगारी तबाही मचा सकती है.
बता दें कि प्रभात खबर ने एक सितंबर के अंक में एक चिनगारी शहर को कर सकती है तबाह शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने गोदाम को हटाने का निर्णय लिया है. शहर को सुरक्षित एवं महफूज रखने के लिए भितभेरवा रोड में विभाग ने एक भवन में गोदाम खोलने की तैयारी की है, जिसके एग्रीमेंट के लिए फाइल डीएम को भेजी गयी है. डीएम स्तर पर अनुमति मिलते ही गोदाम को शहर से बाहर शिफ्ट कर दिया जायेगा.
गोदाम के शिफ्ट होने की सूचना पर आसपास के लोगों में काफी उत्साह और प्रशासन के प्रति उम्मीद दिखने लगी है. अधिवक्ता कुमार हर्ष वर्धन और अन्य लोगों ने मिल कर गोदाम को हटाने के लिए प्रधान सचिव केके पाठक को आवेदन दिया था.