Advertisement
नर्प अभियान में दर्ज होगा मोबाइल नंबर
वोटर लिस्ट सुधार – किसी प्रकार की गड़बड़ी को इस अभियान में सुधारा जा सकता है गोपालगज : वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सुधार के लिए नर्प अभियान चल रहा. इस अभियान में वोटरों के मोबाइल नंबर को भी दर्ज किया जा रहा. वोटर लिस्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल सुधारने का […]
वोटर लिस्ट सुधार – किसी प्रकार की गड़बड़ी को इस अभियान में सुधारा जा सकता है
गोपालगज : वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सुधार के लिए नर्प अभियान चल रहा. इस अभियान में वोटरों के मोबाइल नंबर को भी दर्ज किया जा रहा. वोटर लिस्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल सुधारने का काम चालू है. इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने में जुटे हैं. इस अभियान का मुख्य मकसद है कि वोटर लिस्ट को पूरी तरह से शुद्ध करना. इस बार तीन हजार से अधिक वैसे वोटरों की सूची निर्वाचन आयोग ने चिह्नित कर भेजी है, जिसमें एक वोटर का दो जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज है. नाम की समानता, तसवीर से काफी मेलजोल है. ऐसी सूची की जांच बीएलओ गांव में कर रहे हैं.
अगर मतदाता वोटर लिस्ट में दर्ज पता पर रहता है, तो उसका भी मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए उनसे हस्ताक्षर कराया जायेगा. अगर मतदाता जांच में वर्तमान में यहां नहीं रहते हैं तो उनके नाम को सूची से बाहर कर दिया जायेगा. निर्वाचन आयोग हर हाल में मतदाता सूची को अपडेट करने की तैयारी में है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार नायर ने राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धीकरण अभियान की समीक्षा अफसरों के साथ लगातार कर रहे हैं. मालूम हो कि भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धीकरण नर्प 2016 अभियान को शुरू किया है. सभी आरओ-एइआरओ व निर्वाचन कार्य से जुड़े अफसर जवाबदेह हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
वोटर लिस्ट में मोबाइल नंबर जोड़ने का काम चल रहा है. एक-एक मतदाता अपना मोबाइल नंबर जोड़वाने में सहयोग करें. वोटर लिस्ट को पूरी तरह से अपडेट कर लिया जायेगा.
जावेद इकबाल अनुमंडलीय निर्वाची पदाधिकारी,गोपालगंज
अभियान में इनका होगा सुधार
वोटर लिस्ट में जिन अहर्ताधारी का नाम नहीं है, उसे शामिल किया जायेगा.
वोटर लिस्ट की सभी अशुद्धियों को दूर किया जायेगा.
वोटरों का नाम निवास करने वाले स्थान पर ही दर्ज होगा.
जिनका वोटर लिस्ट में दो जगह नाम होगा, हटाया जायेगा.
विस्थापित व निवास नहीं करने वालों का भी नाम हटेगा.
जो वोटर मृत हो चुके हैं उनका नाम हटाया जायेगा.
हर वोटर को एक ही इपिक नंबर दिया जायेगा.
क्वालिटी फोटोग्राफी करायी जायेगी.
वोटर आइकार्ड की सभी गड़बड़ियों को दूर किया जायेगा.
बिना फोटो वाले एकत्रित किये जायेंगे.
नाम किसी का फोटो किसी का जैसे गड़बड़ी को दूर किया जायेगा.
मतदान केंद्रों की ये समस्याएं भी होंगी दूर
बूथों पर पेयजल, शौचालय ,शेड, रैंप, बिजली,फर्नीचर की होगी व्यवस्था.
हर मतदान केंद्र का विकल्प आस-पास में तलाशने व बुनियादी सुविधाएं देना.
केंद्र क्षेत्रों की सीमाओं को चिह्नित कर स्पष्ट रूप से नजरी नक्शा तैयार करना.
बूथों का सही निर्धारण हो, वोटरों को दूर के बूथों पर वोट डालने नहीं जाना पड़े.
प्रभाग का स्पष्ट वर्गीकरण एवं वास्तविक स्थिति बताना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement