13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट से दो आरोपितों ने वापस ली अपील

गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में 21 लोगों की मौत के गुनाहगार दो आरोपितों ने सीजेएम राम अवध प्रसाद के कोर्ट में अपील दाखिल कर खुद को जुबेनाइल (नाबालिग) होने का दावा करते हुए जुबेनाइल कोर्ट में केस की सुनवाई की मांग की थी. इस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी. इस बीच एक नाटकीय ढंग […]

गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में 21 लोगों की मौत के गुनाहगार दो आरोपितों ने सीजेएम राम अवध प्रसाद के कोर्ट में अपील दाखिल कर खुद को जुबेनाइल (नाबालिग) होने का दावा करते हुए जुबेनाइल कोर्ट में केस की सुनवाई की मांग की थी. इस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी. इस बीच एक नाटकीय ढंग से आरोपितों के अधिवक्ता ने अपील को कोर्ट से वापस ले लिया. अपील वापस होने के बाद कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं.

ध्यान रहे कि खजूरबानी शराबकांड के अारोपित रंजय चौधरी और मुन्ना चौधरी उर्फ मुन्ना ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से खुद को नाबालिग बता कर इसका लाभ देने की अपील करते हुए जुबेलाइल कोर्ट में केस की सुनवाई की मांग की थी. इस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी.

उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में आज सुनवाई होना था. लेकिन, आरोपितों के अधिवक्ता रामनाथ साहू ने अपनी अपील को वापस ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें