कार्रवाई . प्रशासन के स्तर पर सार्वजनिक जुर्माने की तैयारी अंतिम अंतिम चरण में
Advertisement
23 शराब माफियाओं की फाइल तैयार
कार्रवाई . प्रशासन के स्तर पर सार्वजनिक जुर्माने की तैयारी अंतिम अंतिम चरण में खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हर स्तर पर कार्रवाई में जुटा है. शराब के माफियाओं की कुंडली तैयार करने में प्रशासन जुटा है. कार्रवाई के तहत अब सामूहिक जुर्माना के लिए प्रशासन ने तैयारी […]
खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हर स्तर पर कार्रवाई में जुटा है. शराब के माफियाओं की कुंडली तैयार करने में प्रशासन जुटा है. कार्रवाई के तहत अब सामूहिक जुर्माना के लिए प्रशासन ने तैयारी किया है.
गोपालगंज : प्रशासन के स्तर पर शराब माफियाओं पर सार्वजनिक जुर्माना की तैयारी अंतिम रूप में है. जुर्माने की जद में सिर्फ खजूरबानी ही नहीं बल्कि हरखुआ, दरगाह रोड, सीवान के भी शराब माफिया आ गये है. खजूरबानी में शराब के कारोबार से जितने लोग जुडे हुए थे. उनका कुंडली पुलिस के द्वारा तैयार कर डीएम को सौंपा जा चुका है. डीएम राहुल कुमार ने इनपर सार्वजनिक जुर्माना की तैयारी में है.
इसके लिए 23 शराब माफियाओं की फाइल तैयार की गयी है. इसमें मास्टरमाइंड नगीना चौधरी से लेकर सीवान के जमो बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर के रहनेवाले रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित भी शामिल हैं. उत्पाद अधिनियम 68-1 बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2016 के तहत जुर्माने की कार्रवाई उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के आदेश पर कार्रवाई शुरू की गयी है. गोपालगंज में पहली बार शराब पीने से एक साथ 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिसमें एक व्यक्ति की आज तक पहचान नहीं हो सकी है. अब तक पुलिस की गिरफ्त में आठ शराब माफिया आ चुके हैं. आरोपितों पर सामूहिक जुर्माना करने से पहले 30 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है, ताकि आरोपित स्वयं या अपने अधिकवक्ता के माध्यम से डीएम के समक्ष अपना पक्ष रख सके. पुलिस कप्तान के प्रतिवेदन में सामूहिक जुर्माने की अनुशंसा करने के बाद डीएम के स्तर पर यह कार्रवाई शुरू की गयी है.
बाहर के माफिया भी थे सक्रिय
खजूरबानी में हो रहे शराब के कारोबार में बाहर के भी माफियाओं की भूमिका सामने आयी है. खजूरबानी के 14 शराब कारोबारियों के अलावा नगीना चौधरी की बहन हरखुआ की रहनेवाले माना देवी, दरगाह के रहनेवाले जमाल साह, जितु मियां, इरशाद मियां, हरखुआ के मनोज रावत, सुनील महतो, सुनील यादव, राजेंद्र नगर बस स्टैंड के रहनेवाले प्रमोद कुमार मांझी तथा सीवान के जामो बाजार के रूपेश शुक्ला के नाम सामने आये हैं. नगीना चौधरी के बयान के बाद पुलिस इन माफियाओं के नामों को कांड में शामिल किया है. इनकी तलाश में छापेमारी जारी है, जबकि इनके खिलाफ जुर्माने की भी तैयारी चल रही है.
छह माफिया पकड़ से बाहर : खजूरबानी कांड में शामिल छह शराब कारोबारियों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. डीएसपी प्रशिक्षु विभाष कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. यूपी से लेकर सीवान-छपरा तक छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन अब तक रीता देवी, ग्रहण पासी, इंदु देवी, लालझरी देवी, कन्हैया पासी, विंदा पासी की पत्नी कैलाशोेे देवी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
इनसे होगा सामूहिक जुर्माना
खजूरबानी वार्ड नं – 25 के निवासी, छठ्ठु पासी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, नगीना पासी, कैलाशो देवी, लालबाबू पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, रीता देवी, ग्रहण पासी, इंदु देवी, संजय पासी, रंजय पासी, मुन्ना पासी, दरगाह, वार्ड नं-25 जमाल साह, जितु मियां, इरशाद मियां, हरखुआ माना देवी, मनोज रावत, सुनील महतो, सुनील यादव, राजेंद्र नगर, बस स्टैंड, वार्ड नं- 19 प्रमोद कुमार मांझी, जामो बाजार, सीवान, वर्तमान- हरखुआ रूपेश शुक्ला शामिल हैं.
तय होगी जुर्माने की राशि
खजूरबानी के आरोपित शराब माफियाओं पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई चल रही है. जल्दी ही इन पर जुर्माने की राशि भी तय हो जायेगी.
गोपालगंज : खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हर स्तर पर कार्रवाई में जुटा है. शराब के माफियाओं की कुंडली तैयार करने में प्रशासन जुटा है. कार्रवाई के तहत अब सामूहिक जुर्माना के लिए प्रशासन ने तैयारी किया है.
गोपालगंज : प्रशासन के स्तर पर शराब माफियाओं पर सार्वजनिक जुर्माना की तैयारी अंतिम रूप में है. जुर्माने की जद में सिर्फ खजूरबानी ही नहीं बल्कि हरखुआ, दरगाह रोड, सीवान के भी शराब माफिया आ गये है. खजूरबानी में शराब के कारोबार से जितने लोग जुडे हुए थे. उनका कुंडली पुलिस के द्वारा तैयार कर डीएम को सौंपा जा चुका है.
डीएम राहुल कुमार ने इनपर सार्वजनिक जुर्माना की तैयारी में है. इसके लिए 23 शराब माफियाओं की फाइल तैयार की गयी है. इसमें मास्टरमाइंड नगीना चौधरी से लेकर सीवान के जमो बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर के रहनेवाले रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित भी शामिल हैं. उत्पाद अधिनियम 68-1 बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2016 के तहत जुर्माने की कार्रवाई उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के आदेश पर कार्रवाई शुरू की गयी है.
गोपालगंज में पहली बार शराब पीने से एक साथ 21 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक व्यक्ति की आज तक पहचान नहीं हो सकी है. अब तक पुलिस की गिरफ्त में आठ शराब माफिया आ चुके हैं. आरोपितों पर सामूहिक जुर्माना करने से पहले 30 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है, ताकि आरोपित स्वयं या अपने अधिकवक्ता के माध्यम से डीएम के समक्ष अपना पक्ष रख सके. पुलिस कप्तान के प्रतिवेदन में सामूहिक जुर्माने की अनुशंसा करने के बाद डीएम के स्तर पर यह कार्रवाई शुरू की गयी है.
बाहर के माफिया भी थे सक्रिय
खजूरबानी में हो रहे शराब के कारोबार में बाहर के भी माफियाओं की भूमिका सामने आयी है. खजूरबानी के 14 शराब कारोबारियों के अलावा नगीना चौधरी की बहन हरखुआ की रहनेवाले माना देवी, दरगाह के रहनेवाले जमाल साह, जितु मियां, इरशाद मियां, हरखुआ के मनोज रावत, सुनील महतो, सुनील यादव, राजेंद्र नगर बस स्टैंड के रहनेवाले प्रमोद कुमार मांझी तथा सीवान के जामो बाजार के रूपेश शुक्ला के नाम सामने आये हैं.
नगीना चौधरी के बयान के बाद पुलिस इन माफियाओं के नामों को कांड में शामिल किया है. इनकी तलाश में छापेमारी जारी है, जबकि इनके खिलाफ जुर्माने की भी तैयारी चल रही है.
छह माफिया पकड़ से बाहर : खजूरबानी कांड में शामिल छह शराब कारोबारियों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. डीएसपी प्रशिक्षु विभाष कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. यूपी से लेकर सीवान-छपरा तक छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन अब तक रीता देवी, ग्रहण पासी, इंदु देवी, लालझरी देवी, कन्हैया पासी, विंदा पासी की पत्नी कैलाशोेे देवी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
इनसे होगा सामूहिक जुर्माना
खजूरबानी वार्ड नं – 25 के निवासी, छठ्ठु पासी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, नगीना पासी, कैलाशो देवी, लालबाबू पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, रीता देवी, ग्रहण पासी, इंदु देवी, संजय पासी, रंजय पासी, मुन्ना पासी, दरगाह, वार्ड नं-25 जमाल साह, जितु मियां, इरशाद मियां, हरखुआ माना देवी, मनोज रावत, सुनील महतो, सुनील यादव, राजेंद्र नगर, बस स्टैंड, वार्ड नं- 19 प्रमोद कुमार मांझी, जामो बाजार, सीवान, वर्तमान- हरखुआ रूपेश शुक्ला शामिल हैं.
तय होगी जुर्माने की राशि
खजूरबानी के आरोपित शराब माफियाओं पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई चल रही है. जल्दी ही इन पर जुर्माने की राशि भी तय हो जायेगी.
डीपी शाही, ओएसडी, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement