गोपालगंज : खजूरबानी की शराब से पीड़ित एक और मरीज बुधवार को सदर अस्पताल में पहुंचा. डॉक्टर ने जांच करने के बाद मरीज को भरती ले लिया. नगर थाने के हरखुआ निवासी शरीफ मियां के पुत्र नौशाद अली ने बताया कि 14 अगस्त को खजूरबानी में शराब पी ली थी. शराब पीने के बाद थोड़ी तबीयत बिगड़ी, लेकिन दवा लेने पर ठीक हो जा रही थी. बुधवार को अचानक स्थिति गंभीर हो गयी. आंखों से धुंधलापन दिखने लगा.
इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने जांच करने के बाद दवा दे दी. स्थिति में थोड़ा सुधार होने पर नशामुक्ति केंद्र में भरती करा दिया गया. उधर, इसकी सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंच कर परिजनों से पूछताछ करने में जुट गयी. परिजनों ने शराबकांड के मामले में पुलिस को पूरी जानकारी दी. बता दें कि इसके पहले मंगलवार को भी एक मरीज अस्पताल में पहुंचा था. उसने शराब पीने के बाद आंखों की रोशनी चले जाने का नाटक किया था. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने जब पूछताछ की, तो उसने मुआवजा मिलने के लालच में अस्पताल पहुंचने की बात बतायी.