गोपालगंज : शराब से 20 लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन ने खजूरबानी के शराब माफियाओं का घर सोमवार की देर शाम सील कर दिया. डीएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में शराब माफियाओं का घर पुलिस ने सील किया. ‘प्रभात खबर’ ने रविवार को खजूरबानी लाइव चलाया था, जिसमें आरोपितों की संपत्ति जब्त होने के भय से घर खाली करने की रिपोर्ट प्रकाशित की गयी थी. प्रशासन ने ‘प्रभात खबर’ की खबर को गंभीरता से लिया. देर शाम उत्पाद विभाग और पुलिस अधिकारियों की टीम खजूरबानी
Advertisement
खजूरबानी में शराब माफियाओं के घर सील
गोपालगंज : शराब से 20 लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन ने खजूरबानी के शराब माफियाओं का घर सोमवार की देर शाम सील कर दिया. डीएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में शराब माफियाओं का घर पुलिस ने सील किया. ‘प्रभात खबर’ ने रविवार को खजूरबानी लाइव चलाया था, जिसमें आरोपितों की संपत्ति जब्त होने […]
खजूरबानी में शराब माफियाओं…
पहुंची, जहां एक – एक कर शराब माफियाओं के घर सील कर दिये गये. इसके पहले मद्य एवं निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने खजुरबानी में जांच करने के बाद शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था. प्रधान सचिव के आदेश के बाद प्रशासन ने खजूरबानी की जमीन और शराब माफियाओं के घर का सर्वे किया. सर्वे की पूरी रिपोर्ट अधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपी. उधर, खजूरबानी में सोमवार को उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन समेत कई अधिकारियों की टीम ने जांच की. अधिकारियों की टीम देर रात तक घरों को सील करने की कार्रवाई करने में जुटी रही. मौके पर उत्पाद विभाग के अफसर संजय कुमार, नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement