मार्च. भारत मां के लगे जयकारे, तिरंगे से पटी रही सड़क
Advertisement
भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा
मार्च. भारत मां के लगे जयकारे, तिरंगे से पटी रही सड़क गोपालगंज : सोमवार को जिला के पूर्वांचल की सड़कों पर कभी भारत मां के जयकारे गूंज रहे थे, तो कभी वंदे मातरम. हाथों में तिरंगे लिये लोगों की गुजरती टोली राष्ट्रीयता का अलख जगा रही थी. मौका था भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का. […]
गोपालगंज : सोमवार को जिला के पूर्वांचल की सड़कों पर कभी भारत मां के जयकारे गूंज रहे थे, तो कभी वंदे मातरम. हाथों में तिरंगे लिये लोगों की गुजरती टोली राष्ट्रीयता का अलख जगा रही थी. मौका था भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का. अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मांझा प्रखंड के दानापुर से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. कार्यकर्ता मार्च करते हुए मांझा पुरानी बाजार, मांड़नपुर, नवादा होते हुए बरौली पहुंचे तथा बरौली क्षेत्र का भ्रमण कर एनएच 28 होकर महम्मदपुर गये. महम्मदपुर में कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित शिवबचन त्रिपाठी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात वे सिधवलिया पहुंचे. सिधवलिया से तिरंगा मार्च विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए बैकुंठपुर प्रखंड पहुंचा, जहां कई जगहों पर कार्यकर्ता गये. पूरे कार्यक्रम के दौरान पीओके हमारा है एवं राष्ट्रवादी बनो का नारा गूंजता रहा.
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा. सुरक्षा व्यवस्था में मांझा. बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर एवं महम्मदपुर के पुलिस अधिकारी एवं प्रत्येक क्षेत्र में वहां के अंचलाधिकारी लगे रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सांसद जनक राम, पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय, विधायक मिथिलेश तिवारी, भाजपा नेता राजू चौबे, चितलाल प्रसाद, बरौली प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, शेर कुमार साह, अमरकांत कुशवाहा, रविंद्र प्रसाद वर्मा, तारकेश्वर मिश्रा, राकेश शुक्ला सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा मार्च में भाग लिया.
बैकुंठपुर में भी निकाली तिरंगा यात्रा : बैकुंठपुर. प्रखंड के देवकुली, श्यामपुर, हकाम, रेवतीथ बाजार होते हुए दिघवा दुबौली मार्केट तक सोमवार को भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें करीब पांच सौ लोग बाइकों पर सवार हो तिरंगा झंडा लिये भारत माता के जयकारे लगाये. भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सांसद जनक राम ने किया. यात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, सुबाष सिंह, अमरेश राय, राजू चौबे, दुर्गा राय, भृगुनाथ सिंह, शशिरंजन सिंह, जलेश्वर प्रसाद, मदन राम, गणेश सिंह, कन्हैया सिंह, तेजेश्वर मिश्र व सिकंदर बीन सहित अन्य लोग शामिल थे. विधि-व्यवस्था को लेकर सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रामअयोध्या पासवान पुलिस बल के साथ तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement