28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी की चाल भी बिगड़ी

दस माह में 2900से 3900 हुए प्रति क्विंटल भाव दो हफ्ते में प्रति क्विंटल भाव में 400 रुपये की तेजी गोपालगंज : लंबे समय बाद चीनी में भी चाल आयी है. नवंबर, 2015 में थोक में 2940 रुपये क्विंटल की दर से बिकनेवाली चीनी के थोक भाव 3900-3940 तक पहुंच चुके हैं. फुटकर में प्रतिकिग्रा […]

दस माह में 2900से 3900 हुए प्रति क्विंटल भाव

दो हफ्ते में प्रति क्विंटल भाव में 400 रुपये की तेजी
गोपालगंज : लंबे समय बाद चीनी में भी चाल आयी है. नवंबर, 2015 में थोक में 2940 रुपये क्विंटल की दर से बिकनेवाली चीनी के थोक भाव 3900-3940 तक पहुंच चुके हैं. फुटकर में प्रतिकिग्रा भाव 40 रुपये या इससे कुछ ऊपर है. दो-तीन हफ्ते पूर्व गुणवत्ता के अनुसार भाव 3500- 3600 रुपये थे. कारोबारियों में आम चर्चा है कि चीनी का उत्पादन कम है. देश स्तर के उत्पादन के आंकड़े भी इस चर्चा को पुष्ट कर रहे हैं.
इनके अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले चीनी का उत्पादन करीब सात फीसदी कम है. यूं ही रोजमर्रे की जरूरत होने के नाते रूटीन में हर घर में इसकी मांग होती है. अब तो त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. लिहाजा मांग भी अच्छी है. कारोबारी अजय गोयल के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से चीनी मिलें घाटे में चल रही थीं. प्रति क्विंटल उत्पादन लागत करीब 3500-3600 रुपये आ रही थी. बाजार भाव था करीब 3200 रुपये. लिहाजा इस साल मिल वालों ने ही उत्पादन घटा दिया. अब स्टाॅक खत्म होने को है. लिहाजा मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने से तेजी स्वाभाविक है. अगले दो – तीन माह इसमें तेजी बनी रहने की उम्मीद है. संभव है इस दौरान चार-पांच साल पहले बना 4100 रुपये का रिकाॅर्ड टूट जाये. एक अन्य कारोबारी संदीप के अनुसार अच्छी मांग देख सटोरिए भी सक्रिय हो गये हैं. ऐसे धारणा अभी तेजी की ही है. केंद्र सरकार भी तेजी से चिंतित है. इस बाबत वह आयात शुल्क में कटौती और वायदा कारोबार पर रोक भी लगा सकती है.
चीनी की चाल
माह रुपये
नवंबर/2015 940
जनवरी /2016 3240-50
ुलाई/2016 3500-3600
अगस्त/2016 3920-3940
(थोक भाव प्रति क्विंटल रुपये में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें