की गयी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना
Advertisement
सुहागिनों ने किया चतुर्थी व्रत, युवतियों ने बहुरा
की गयी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना चंद्रमा को दिया गया अर्घ गोपालगंज : रविवार को शहर से लेकर गांव तक बहुरा एवं गणेश चतुर्थी व्रत की धूम मची रही. परंपरा और मान्यताओं के मुताबिक सुहागिनों ने अपने अचल सुहाग के लिए जहां चतुर्थी व्रत किया, वहीं युवतियों ने भी अपने भविष्य की मंगल कामना एवं […]
चंद्रमा को दिया गया अर्घ
गोपालगंज : रविवार को शहर से लेकर गांव तक बहुरा एवं गणेश चतुर्थी व्रत की धूम मची रही. परंपरा और मान्यताओं के मुताबिक सुहागिनों ने अपने अचल सुहाग के लिए जहां चतुर्थी व्रत किया, वहीं युवतियों ने भी अपने भविष्य की मंगल कामना एवं सुंदर वर के लिए बहुरा व्रत किया. पूरे दिन उपवास रह कर व्रतियों ने विभिन्न जलाशय, तालाब एवं नदियों ने स्नान कर घर में भगवान गणेश की प्रतिमा बना कर पूजा -अर्चना की. इसके बाद व्रतियाें ने व्रत की कथा सुन फलाहार किया. सुहागिनें देर शाम रात तक चंद्रोदय का इंतजार करती रहीं.
चंद्रमा के उदय होने के साथ ही वैदिक मंत्रों के बीच व्रतियों ने अर्घ अर्पित कर पूजा -अर्चना की.
पर्व को लेकर खास कर युवतियों में जागरूकता रही. शाम होते ही अधिकतर परिवारों में गणेश तथा शिव जी के मंगल गीत गूंजने लगे. आस्था और भक्ति का पावन पर्व बहुरा सह गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement