गुस्सा . बिशुनपुरा में जले पड़े हैं दो-दो ट्रांसफाॅर्मर, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
Advertisement
ट्रांसफाॅर्मर के लिए किया प्रदर्शन
गुस्सा . बिशुनपुरा में जले पड़े हैं दो-दो ट्रांसफाॅर्मर, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश दो से तीन घंटे तक सिमटी विद्युत सप्लाइ गरमी और ऊमस से परेशान हैं उपभोक्ता गोपालगंज : विद्युत विभाग से कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने आखिरकार रविवार को ट्रांसफाॅर्मर के पास विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. […]
दो से तीन घंटे तक सिमटी विद्युत सप्लाइ
गरमी और ऊमस से परेशान हैं उपभोक्ता
गोपालगंज : विद्युत विभाग से कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने आखिरकार रविवार को ट्रांसफाॅर्मर के पास विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग कर रहे थे. बताया गया है कि बरौली प्रखंड के बिशुनपुरा गांव में एक माह से दो- दो ट्रांसफाॅर्मर जले पड़े हैं, जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे , विभाग का चक्कर लगा रहे हैं.
बावजूद आज तक विभाग द्वारा कोई समुचित हल नहीं निकाला गया. ऐसे में रविवार को उपभोक्ताओं ने इकट्ठा होकर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि यदि विभाग ने अब भी सुनवाई नहीं की, तो वे जिला तक प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन करनेवालों में भाजपा अध्यक्ष शेर कुमार साह, विनोद साह, हजारी साह, दुर्गा यादव, शंकर कुमार, पिंटु सोनी सहित कई ग्रामीण शामिल थे.
रात चढ़ते ही गायब हो जाती है बिजली : जिले के पूर्वांचल में बिजली रात से शरमाने लगी है. नतीजा यह है कि चढ़ती रात के साथ ही बिजली गायब हो जा रही है, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं. मांझा, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर इलाका में रात में विद्युत सप्लाइ विभाग की मनमानी पर चल रही है. गत 15 दिनों से रात में दो से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है. परेशान उपभोक्ता रतजगा करने को विवश हैं.
खास फीडरों पर ऑपरेटर मेहरबान : उपभोक्ताओं का कहना है कि कुछ ऐसे भी फीडर हैं, जिन पर ऑपरेटर मेहरबान हैं और उसमें बिजली ज्यादा दी जाती है. ऑपरेटरों की मेहरबानी पैसे के बल पर टिकी है. इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं में आक्रोश है.
एक नजर में बिजली सप्लाई
दिन रात में दिन में
रविवार 3 घंटे 10 घंटे
शनिवार 2.5 घंटे 8 घंटे
शुक्रवार 1 घंटा 11 घंटे
गुरुवार 2 घंटे 10 घंटे
क्या कहते हैं अधिकारी
दिन की अपेक्षा रात में सप्लाइ कम मिल रही है, फिर भी इतनी कम उपलब्धता नहीं होनी चाहिए. पूर्वांचल की स्थिति का तत्काल पता लगाया जायेगा व व्यवस्था ठीक की जायेगी. कुमार गौरव
कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement