14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटेया में होमगार्ड के बेटे की गला रेत कर हत्या

हत्या के विरोध में फूटा आक्रोश, जाम की सड़क कटेया (गोपालगंज) : कटेया थाने के सोहनरिया बाजार में होमगार्ड जवान के बेटे की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद बाजार में स्थित अर्धनिर्मित मकान में युवक का शव मिला. पुलिस ने घटनास्थल […]

हत्या के विरोध में फूटा आक्रोश, जाम की सड़क
कटेया (गोपालगंज) : कटेया थाने के सोहनरिया बाजार में होमगार्ड जवान के बेटे की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद बाजार में स्थित अर्धनिर्मित मकान में युवक का शव मिला. पुलिस ने घटनास्थल से तलवार बरामद की है.
मृतक कटेया थाने के अमही बांके गांव निवासी होमगार्ड जवान श्रीप्रकाश ओझा का पुत्र मुकेश कुमार ओझा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुकेश कुमार ओझा गुजरात में रह कर जेसीबी चलाता था. दो दिन पूर्व ही अपने घर आया था. रविवार की शाम घर से बाहर जाने के लिए बघउच घाट पर गया था, जहां से लौट कर नहीं आया. उसके कुछ दोस्तों ने ही घर से बुला कर मारपीट करने के बाद धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को सोहनरिया के बीच अर्धनिर्मित मकान में फेंक दिया गया.
सोमवार की सुबह हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. आसपास के लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क को जाम कर दिया. परिजन हत्यारों की गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे. स्थिति को देख हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तेयाज, थानाध्यक्ष लक्ष्मीनाराण महतो समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. उधर, घटनास्थल पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को बरामद कर लिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
पुलिस ने इस मामले मेें मृतक के पिता श्रीप्रकाश ओझा के बयान पर 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. अबतक हत्या के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के बाद प्रमोद यादव को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें