गोपालगंज : थोड़ी देर के लिए आपका भी सिर तब चकरा जायेगा जब आप एक डॉक्टर का साइन बोर्ड देखेंगे़ इसमें उन्होंने डीएम लिखा है़ अगर ये गोपालगंज के डीएम हैं, तो राहुल कुमार कौन हैं? क्या जिले में दो डीएम हैं? जरा आप इस बोर्ड को गौर से देखें. इस बोर्ड पर डॉ श्याम मोहन सिंह जिला पदाधिकारी, गोपालगंज, बिहार लिखा हुआ है. दूसरे बोर्ड पर डीएम, गोपालगंज लिखा है. डॉक्टर के वाहन पर भी डीएम गोपालगंज का बोर्ड लगा है.
यह दोनों बोर्ड बरौली थाने के रतन सराय में लगे हैं. यहां के प्रमुख डॉक्टर के आवास और क्लिनिक पर बोर्ड लगे हैं. जिले में यह फर्जी डीएम घूम रहे हैं. नर्स की बहाली के लिए विज्ञापन भी छपवा चुके हैं. खुद को बातचीत में भी डीएम ही बताते हैं. यह मामला जब डीएम राहुल कुमार के पहुंचा, तब उन्होंने बरौली के बीडीओ को इसकी जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया.