21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में दर्द, कराह रहा गोपालगंज

परेशानी. इंटरनेट बंद होने से 60 लाख का व्यवसाय कुप्रभावित गोपालगंज : छपरा में एक वीडियो वायरल के बाद उपजे विवाद ने जिले के 60 लाख का व्यवसाय कुप्रभावित किया है. तीन दिनों से इंटरनेट सेवा लगातार ठप रहने से इसका असर अब व्यवसाय पर पड़ने लगा है. छपरा में उठे दर्द से गोपालगंज कराह […]

परेशानी. इंटरनेट बंद होने से 60 लाख का व्यवसाय कुप्रभावित
गोपालगंज : छपरा में एक वीडियो वायरल के बाद उपजे विवाद ने जिले के 60 लाख का व्यवसाय कुप्रभावित किया है. तीन दिनों से इंटरनेट सेवा लगातार ठप रहने से इसका असर अब व्यवसाय पर पड़ने लगा है.
छपरा में उठे दर्द से गोपालगंज कराह रहा है. किसी का व्यवसाय चौपट हो गया है, तो किसी का जरूरी काम रुक गया है. गौरतलब है कि आधुनिक क्रियाकलाप और व्यवसाय में इंटरनेट एक बहुत बड़ा जरिया बन गया है, जिस पर कई हजार की आबादी निर्भर है. छपरा में उपद्रव के बाद जिला प्रशासन द्वारा तीन दिनों से इंटरनेट सेवा बाधित करा दी गयी है. ऐसे में एक बड़ा तबका बेरोजगार बन गया है.
इंटरनेट सेवा बाधित करना बवाल रोकने का प्रयास है या प्रशासन की नाकामी. विवाद छपरा में हुआ, छपरा की सेवा बाधित करने से गोपालगंज से संवाद खत्म होना लाजिमी था, लेकिन गोपालगंज की सेवा समाप्त करने का, वह भी तीन दिनों तक कहीं से उचित नहीं है. ऐसे उपद्रव होते रहेंगे, प्रशासन प्रीकॉशन के बजाय लोगों पर बैन लगा कर विकास अवरुद्ध करते हुए आखिर कौन-सा संदेश देना चाहता है? कानूनी विशेषज्ञों की मानें, तो इतनी लंबी अवधि तक इंटरनेट सेवा बाधित करना कहीं से भी जायज नहीं है.
कहते हैं कानून विशेषज्ञ
प्रीवेंशन के तौर पर प्रशासन द्वारा ली गयी लंबी अवधि के लिए इंटरनेट पर रोक का निर्णय गलत है. गोपालगंज में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या खराब नहीं है, कानूनी दृष्टि से उपभोक्ता के उपयोग पर अंकुश लगाना कहीं से जायज नहीं है.
वेदप्रकाश तिवारी, अधिवक्ता, गोपालगंज.
एक नजर में नुकसान
दो हजार कारोबारी हैं निर्भर
तीन दिनों में साठ लाख से अधिक का रोजगार चौपट
छात्रों के नामांकन में हुई देर
लोगों के कई जरूरी काम बाधित
टिकट के लिए लोग हो रहे बेचैन
मीडिया वालों की भी बढ़ी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें