13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझा के आधा दर्जन गांवों में घुसा पानी

मांझा : प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने पर मजबूर हो गये हैं. निमूइया पंचायत अंतर्गत माघी मगुरहा, निमूइया, मलाही टोला, भैसही, गौसिया आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. फसल पूरी तरह पानी में डूब गयी है. लोग सारण बांध पर […]

मांझा : प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने पर मजबूर हो गये हैं. निमूइया पंचायत अंतर्गत माघी मगुरहा, निमूइया, मलाही टोला, भैसही, गौसिया आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. फसल पूरी तरह पानी में डूब गयी है. लोग सारण बांध पर शरण लिये हुए हैं. स्थिति यह है कि मलाही टोला गांव चारों ओर पानी से घिर गया है. लोगों के पास निकलने का कोई साधन नहीं है.

लोग निजी नाव का उपयोग कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. वहीं, रात्रि में जंगली सूअर के भय से लोगों में दहशत व्याप्त है. प्रशासन द्वारा अब तक किसी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा दो नावों की व्यवस्था कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया है. बाढ़पीड़ित प्रशासनिक मदद की आस में हैं. स्थानीय बीडीओ और सीओ के द्वारा प्रतिदिन बाढ़ का निरीक्षण तो किया जा रहा है, लेकिन मदद के नाम पर वह भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

मांझा में प्रशासन बेफिक्र
मांझा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में पानी घुस जाने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भैंसही, मलाही टोला, निमुइयां पूरी तरह पानी की चपेट में हैं. प्रशासन ने नाव की व्यवस्था कर अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है. वहीं, असहाय लोग सरकारी व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं.
मलाही टोले में 50 से अधिक घर पूरी तरह पानी की चपेट मे हैं. ग्रामीण रामबाबू सहनी, छोटेलाल सहनी सहित दर्जनों ने बताया कि अब तक प्रशासन का कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें