27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक नदी के दबाव से सारण तटबंध पर खतरा

गोपालगंज : गंडक नदी में पानी बढ़ने से सारण मुख्य तटबंध पर सिपाया के पास खतरा उत्पन्न हो गया है. सिपाया स्लुइस गेट के पास तेजी से हो रहे कटाव ने बाढ़ नियंत्रण विभाग की नींद उड़ा दी है. बाढ़ के कारण यहां पानी का दबाव इतना बढ़ा हुआ है कि कभी भी तटबंध टूट […]

गोपालगंज : गंडक नदी में पानी बढ़ने से सारण मुख्य तटबंध पर सिपाया के पास खतरा उत्पन्न हो गया है. सिपाया स्लुइस गेट के पास तेजी से हो रहे कटाव ने बाढ़ नियंत्रण विभाग की नींद उड़ा दी है. बाढ़ के कारण यहां पानी का दबाव इतना बढ़ा हुआ है कि कभी भी तटबंध टूट सकता है. सिपाया की स्थिति को देखते हुए पांच लाख से अधिक आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं ने तत्काल यहां कटावरोधी कार्य शुरू कर दिया है. सारण तटबंध पिछले एक दशक से उपेक्षित होने के कारण जर्जर हो चुका है. इससे पानी का दबाव रोक नहीं पा रहा.
उधर, नेपाल से गंडक नदी में शनिवार की शाम चार 2.36 लाख क्यूसेक जल डिस्चार्ज किया गया है. गंडक नदी मे बेसक डिस्चार्ज कम हुआ है, लेकिन तबाही कम
होने का नाम नहीं ले रही. पतहरा तटबंध पर भी दूसरे दिन फिर लिकेज हो गया. हालांकि, बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक्सपर्ट मुरलीधर सिंह, अधीक्षण अभियंता जेपी सिंह, कार्यपालक अभियंता शरत कुमार की टीम तटबंधों को सुरक्षित करने में जुटी रही. उधर, जिले के पांच प्रखंडों के लगभग 60 गांवों में अब भी 40 हजार से अधिक की आबादी फंसी हुई है. इनके घरों में तीन से चार फीट पानी बह रहा. पशुओं से लेकर छोटे छोटे बच्चों तक की जान आफत में पड़ी है. हालांकि, एनडीआरएफ की टीम गांवों में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें