गोपालगंज : स्कूल भवन की राशि के गबन मामले में आठ शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. भवन का निर्माण आधा-अधूरा कर छोड़ दिया गया था. मामला संज्ञान में आने पर सर्व शिक्षा के डीपीओ ने जांच कराने के बाद एफआइआर का आदेश दिया है. कटेया और पंचदेवरी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी हें.
कटेया के बीइओ श्यामबहादुर सिंह ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलपुरा के पूर्व एचएम अखिलेश्वर बैठा, सुबास यादव, शिक्षा समिति की सचिव इंदू देवी, मिडिल स्कूल रसौती के शिक्षक को अभियुक्त बनाया है. वहीं उत्क्रमित मिडिल स्कूल के शिक्षक सहीम अली, माधो यादव पर राशि का गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पंचदेवरी प्रखंड के बीइओ मुजफ्फर इमाम ने प्राथमिक विद्यालय बनकटिया के शिक्षक शैलेश कुमार, नागेंद्र राम को राशि गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.