गोपालगंज : कचरा संग्रहण के लिए डोर-टू-डोर नयी गाड़ियां पहुंचेंगी. यह काम सोमवार से शुरू होगा. हाल ही में नगर पर्षद ने 10 नयी टीपर गाड़ियां खरीदी हैं. शहर को स्वच्छ बनाने एवं कचरा संग्रहण के लिए शुक्रवार को नगर पर्षद में मुख्य पार्षद संजू देवी की अध्यक्षता में बैठक की गयी.
निर्णय लिया गया कि जब तक डस्टबीन नहीं बांट दिया जाता है, तब तक सभी घरों से टीपर गाड़ियों द्वारा कचरा संग्रहण का कार्य प्रारंभ होगा. नयी गाड़ियों को सोमवार से कार्य में लगा दिया जायेगा. ये गाड़ियां सुबह से दोपहर तक प्रत्येक वार्ड के सभी घरों से गुजरते हुए कचरा संग्रहण का कार्य करेंगी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजकिशोर लाल, उप मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी सहित अधिकतर पार्षद उपस्थित थे.
एक नजर में नगर व कचरा संग्रहण
कुल वार्ड-28
कुल होल्डिंग-10 हजार
कार्य में लगने वाली गाड़ियां-10
प्रति गाड़ी वार्ड का जिम्मा-तीन
क्या है शहरवासियों की जिम्मेवारी
घर के कचरे का करें संग्रहण
गाड़ी पहुंचते ही कचरा उठाने की दें सूचना
घर का कचरा जमा करने में खुद करें सहयोग
जमा कचरे की दें जानकारी
स्वच्छ शहर बनाने में निभायें भागीदारी