11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुआ चांद का दीदार, ईद आज, बढ़ी रौनक

चहल-पहल . इफ्तार के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल दी मुबारकबाद गोपालगंज : माह-ए-रमजान के अंतिम दिन बुधवार को ईद के चांद का दीदार हुआ. देर शाम चांद देखने की रस्म पूरी होते ही तमाम मसजिदों से चांद देखे जाने की घोषणा की गयी. गुरुवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जायेगी. बुधवार […]

चहल-पहल . इफ्तार के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल दी मुबारकबाद

गोपालगंज : माह-ए-रमजान के अंतिम दिन बुधवार को ईद के चांद का दीदार हुआ. देर शाम चांद देखने की रस्म पूरी होते ही तमाम मसजिदों से चांद देखे जाने की घोषणा की गयी. गुरुवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जायेगी. बुधवार चांद रात को तमाम मुसलिम बस्तियों से काफिला निकला, जो शहर की सड़कों से होकर मसजिदों के पास पहुंचा. अकीतदमंदों ने चांद रात को एक-दूसरे से गले मिल ईद-उल-फितर की खुशियां बांटीं.
देर रात ईद को लेकर शहर की सड़कें गुलजार रहीं. सुबह ईद की नमाज तमाम मसजिदों और ईदगाहों में अदा की जायेगी. शहर और ग्रामीण इलाकों की मसजिद और ईदगाहों में नमाज अदा की जायेगी. शहर के दरगाह शरीफ में सबसे अधिक लोग नमाज के लिए पहुंचते हैं. नमाजियों की संख्या को देखते हुए यहां सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं, अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जहां पर चौबीस घंटे अधिकारी और कर्मी को तैनात रहेंगे.
संवदेनशील स्थलों पर हाइअलर्ट
ईद को लेकर जिला प्रशासन ने संवेदनशील स्थलों पर हाइअलर्ट जारी करते हुए मजिस्ट्रेट को पुलिस बल के साथ तैनात किया है. मीरगंज के लाइन बाजार, मीरगंज चौक, उचकागांव के हरपुर, सिधवलिया की विशुनपुरा समेत सभी संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस को उपद्रव मचाने और शांति-सद‍्भाव का माहौल बिगाड़नेवालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
दूध के लिए रात में ही लग गयी कतार : ईद के दिन घर-घर दूध की जरूरत पड़ती है. शहर में बाहर से दूध की आवक और दुकानें भी कम हैं. त्योहार के मौके पर दूध नहीं मिलने की आशंका से लोगों ने रात में ही दुकानों पर लाइन लगानी शुरू कर दी. इस बार 50 रुपये से कम किसी भी कंपनी का दूध नहीं बिका दुकानदारों ने दूध की मांग को देखते हुए एक-दो दिन पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी थी.
आपातकाल में यहां दे सकते हैं सूचना
नियंत्रण कक्ष 06156-224601
डीएम -9473191278
एसपी -9431822991
एसडीएम सदर – 9473191280
एसडीएम हथुआ – 9473191281
एसडीपीओ सदर – 9431800070
एसडीपीओ हथुआ – 9431800069
टाउन इंस्पेक्टर – 9431822488
प्रभात खबर को भी दे सकते हैं सूचना – 06156-228071, 9431407694, 9470034900, 9852290375
ईद -उल-फितर की नमाज के िलए ईदगाह व मसजिदें तैयार
आज शहर का ट्रैफिक रूट डायवर्ट
नमाज के वक्त सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने ईदमाह और मसजिदों तक जानेवाली सड़कों को डायवर्ड कर दिया है. दरगाह शरीफ की सड़क को स्टेशन रोड से डायवर्ड किया गया है. वहीं, इसलामिया मुहल्ले की सड़क को हजियापुर रोड से जोड़ा गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक दरगाह शरीफ जानेवाले पथ पर केवल पैदल चलने की अनुमति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें