नप ने ईद पर्व पर चलाया सफाई अभियान
Advertisement
ईदगाहों के पास सड़क की हुई सफाई
नप ने ईद पर्व पर चलाया सफाई अभियान गोपालगंज : ईद पर्व को लेकर नगर पर्षद शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया. बुधवार की शाम तक सफाई कार्य शहर में पूरा कर लिया गया. सफाई व्यवस्था का मुआयना अधिकारियों ने किया. ईद पर्व को लेकर नगर पर्षद ने मंगलवार को अतिरिक्त मजदूर लगा कर सफाई […]
गोपालगंज : ईद पर्व को लेकर नगर पर्षद शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया. बुधवार की शाम तक सफाई कार्य शहर में पूरा कर लिया गया. सफाई व्यवस्था का मुआयना अधिकारियों ने किया. ईद पर्व को लेकर नगर पर्षद ने मंगलवार को अतिरिक्त मजदूर लगा कर सफाई अभियान शुरू किया. शहर के ईदगाह एवं मसजिदों के पास मजदूरों द्वारा विशेष सफाई की गयी. वहीं, मुसलिम मुहल्ले और चौराहों पर भी सफाई हुई.
शहर के पुराने दरगाह, बड़ी मसजिद, अली राजा पेट्रोलियम के पास स्थिति मसजिद, जंगलिया चौराहा एवं मुहल्ले में सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. बुधवार को पूरे दिन सफाई में जमादार और मजदूर काम में लगे रहे. वहीं, देर शाम नमाज अदा करनेवाले इलाके की सड़कों पर चुना गिराने का काम शुरू हुआ. एसडीओ मृत्युंजय कुमार एवं नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया.
सफाई व्यवस्था में लगे कर्मी एवं संसाधन
कुल वार्ड28
नमाज अदा करने का स्थल03
कार्यरत मजदूर 170
ट्रैक्टर 04
जेसीबी 01
टीपर 04
कहती हैं मुख्य पार्षद
ईद पर्व को देखते हुए शहर में विशेष सफाई करायी गयी है. प्रयास किया गया है कि नमाज अदा करनेवाले क्षेत्र एवं खुदा के बंदे के इलाके में कहीं भी गंदगी न रहे. गुरुवार को भी सफाईकर्मियों की तैनाती की गयी है
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement