गोपालगंज : धान खरीद में इस बार भी पैक्स ने बड़े पैमाने पर धांधली की है. धान खरीद में एक करोड़ का घोटाला सामने आया है. जिले के 20 पैक्स के इस घोटाले में शामिल होने की बात कही जा रही है. इन पैक्स ने किसानों के नाम पर खरीदे गये धान का चावल तैयार कर एसएफसी के गोदाम तक नहीं पहुंचाया है. इसे विभाग ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी शशि भूषण ने इन पैक्स को अंतिम नोटिस भेज कर 30 जून तक का समय दिया है कि चावल को जमा कर दे,
अन्यथा एक जुलाई को इन पैक्सों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. विभागीय सूत्रों ने बताया कि पैक्स को 31 मार्च, 2016 तक किसानों से खरीदे गये धान का चावल तैयार कर एसएफसी को देना था. इसमें फुलवरिया व्यापार मंडल 827 क्विंटल, फुलवरिया पैक्स 800 क्विंटल, भोरे के लामी चौर पैक्स 738 क्विंटल, चकरवा खास 327 क्विंटल, कुचायकोट के सिसवा 391 क्विंटल समेत जिले के लगभग 20 पैक्स ने सात हजार क्विंटल से अधिक धान का