बाढ़ का खतरा . नेपाल में भारी बारिश से गंडक में उफान, बढ़ी बेचैनी
Advertisement
मसानथाना में कटाव तेज
बाढ़ का खतरा . नेपाल में भारी बारिश से गंडक में उफान, बढ़ी बेचैनी नेपाल में भारी बारिश का असर गंडक नदी में दिखने लगा है. जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे गंडक नदी के तटवर्तीय गांवों में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. बांधों पर भी नदी का दबाव बढ़ सकता है. […]
नेपाल में भारी बारिश का असर गंडक नदी में दिखने लगा है. जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे गंडक नदी के तटवर्तीय गांवों में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. बांधों पर भी नदी का दबाव बढ़ सकता है. तटबंध पर अभियंताओं की टीम स्थिति का आकलन करने में लगी है.
गोपालगंज : नेपाल में भारी बारिश के बीच गंडक नदी में वाल्मीकि नगर बराज से अचानक 99.88 हजार क्यूसेक जल डिस्चार्ज होने से गंडक नदी का मसानथाना में कटाव तेज हो गया है. गंडक नदी में कटाव तेज होने से बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं की नींद हराम हो गयी है. कटाव इतना तेज है कि रोक पाना मुश्किल है. विभाग की तरफ से बचाव के लिए अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है. मंगलवार की सुबह से गंडक नदी का जल स्तर बढ़ रहा है.
बाढ़ विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष भी गंडक नदी हिरा पाकड़ की तरफ शिफ्ट कर रही है. इससे पतहरा, विशुनपुर तटबंध पर भी खतरा मंडरा रहा है. मसानथाना में पिछले 24 घंटे के भीतर 20 एकड़ से अधिक खेत नदी में समा चुके हैं. नदी तटबंध के करीब पहुंच चुकी है. नदी का रुख नहीं बदला, तो मसानथाना, ख्वाजेपुर, कटघरवा, जगीरीटोला, बकुआ समेत एक दर्जन गांव इस बार भी गंडक नदी में विलीन हो जायेंगे.
उधर, गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को देख नीचले इलाके में रहनेवाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. गंडक नदी के रुख को देखते हुए इस बार बाढ़ नियंत्रण विभाग के भी होश उड़ गये हैं. यहां तैनात बाढ़ एक्सपर्ट अधीक्षण अभियंता मुरली सिंह व सहायक अभियंता श्याम कुमार के अलावा बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष अब्दुल हमीद, कार्यपालक अभियंता शरद कुमार, सचिन कुमार, रामानुग्रह सिंह के साथ बचाव के पहलू पर घंटों समीक्षा की गयी.
.कटाव का मुआयना करने पहुंचे डीएम : डीएम राहुल कुमार ने पतहरा और मसानथाना पहुंच कर नदी के रुख का आकलन किया. इस दौरान उन्होंने अभियंताओं से बात कर बचाव के हर संभव उपाय पर जोर दिया. मसानथाना में हो रहे कटाव को रोकने के लिए डीएम ने अभियंताओं को कड़ा निर्देश दिया है. एक्सपर्ट की टीम के साथ डीएम ने स्थिति को देख कर हर हाल में इससे निबटने की पूरी तैयारी करने को कहा है. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के स्तर से किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement