गोपालगंज : आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं और आपके घर में बिजली नहीं पहुंची है, तो चिंतित न हों. आपके घर में बिजली पहुंचाने की व्यवस्था जल्द होने जा रही है. नीतीश के सात निश्चय में एक घर-घर बिजली पहुंचाने की योजना भी है. जिले के सभी 234 पंचायतों में सर्वेक्षण 25 जून से शुरू हो जायेगा. बिजली विभाग के कनीय अभियंता इसके लिए टीम गठित करने में लग गये हैं. सर्वेक्षण टीम में रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक शामिल होंगे.
सर्वेक्षण के दौरान एंड्रॉयड मोबाइल से घर के मुखिया की फोटो खींची जायेगी, ताकि कोई चूक न रह जाये. जिस घर में बिजली नहीं है, रिपोर्ट में जांच टीम उसका जिक्र करेगी. इसी के आधार पर योजना बना कर कार्य होगा. सर्वेक्षण कार्य तीन माह में पूरा किया जाना है.आपके दरवाजे पर कोई सर्वेयर जाता है तो अपने घर के स्थिति की सही जानकारी दें. आपके जानकारी देने पर हीं आपके घर में कनेक्शन मिलने हैं. जानकारी देने में कोई गड़बड़ी हुई,
तो बिजली कनेक्शन लेने में परेशानी झेलनी पड़ सकती है. यदि आप एपीएल या बीपीएल में हैं, तो इसका सही प्रमाण भी दें. सर्वेक्षण के बाद बिजली की स्थिति का प्रारूप तैयार होगा तथा योजनाबद्ध तरीके से वंचितों के घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. आपके घर में बिजली है कि नहीं, गांव या मुहल्ले में बिजली आयी है कि नहीं, यदि बिजली आयी थी, तो कब. इन तमाम बातों की जानकारी एंड्रॉयड आधारित सॉफ्टवेयरवाले मोबाइल में फोटो सहित अपलोड किया जायेगा. यह अपलोडिंग सीधे जिला और राज्य मुख्यालय से जुड़ा होगा.
फोटो डालते ही मुख्यालयों को भी पता चल जायेगा कि किस गांव के किस घर में बिजली नहीं है. इससे बारबार आवेदन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिजली होने और न होने की पूरी सच्चाई यह मोबाइल बतायेगा, जो सभी टीमों के पास होगा.सर्वेक्षण के लिए चयनित कर्मियों को प्रोजेक्टर और प्रेजेंटेशन के माध्यम से तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जायेगी, जिसमें सर्वेक्षण के दौरान आवश्यक कार्य के बारे में बताया जायेगा.