थावे थाने के अमैठी खुर्द गांव में रहती थीं दोनों महिलाएं
Advertisement
दूसरी शादी कर फंसा पति, थाना पहुंचा मामला
थावे थाने के अमैठी खुर्द गांव में रहती थीं दोनों महिलाएं विदेश से पति के आते ही महिलाओं ने की मारपीट थावे : थावे थाने के अमैठी खुर्द गांव में गुरुवार की सुबह महिलाएं आपस में भिड़ गयीं. सड़क पर महिलाओं को मारपीट करते देख पुलिस को मौके पर बुलानी पड़ा. थावे थाने की पुलिस […]
विदेश से पति के आते ही महिलाओं ने की मारपीट
थावे : थावे थाने के अमैठी खुर्द गांव में गुरुवार की सुबह महिलाएं आपस में भिड़ गयीं. सड़क पर महिलाओं को मारपीट करते देख पुलिस को मौके पर बुलानी पड़ा. थावे थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों महिलाओं को बच्चों के साथ थाना लेकर आयी. दो शादियां करनेवाले पति को भी थाने पर बुलाया गया. दरअसल साफापुर गांव के वसीर अहमद ने हरखुआ की अफसाना खातून के साथ पहली शादी की थी. पांच बच्चे होने के बाद दो साल पहले दूसरी शादी अमैठी खुर्द गांव में विवाहित महिला अजमेरी खातून से कर ली. शादी के बाद से पति विदेश रहने लगा था.
दो दिन पहले विदेश से घर पहुंचा था. इसकी भनक दोनों पत्नियों को लगी. अमैठी खुर्द बाजार में मिले पति को अपने घर लेकर जाने को लेकर दोनों पत्नियों में मारपीट शुरू हो गयी. थावे थाने से जमादार शिशुपाल सिंह मौके पर पहुंचे, तो दोनों बीवियों ने पति पर शादी के बाद खर्च नहीं देने का आरोप लगाया. पुलिस शिकायत सुनने के बाद मामले को सुलझाने के लिए दोनों महिला और उसके बच्चों के साथ पति को थाने ले गयी. दोनों बीवियों को साथ रखने का कागजात बना कर छोड़ा गया.
आपसी विवाद में महिला को पीटा
उचकागांव. स्थानीय थाने के पाखोपाली गांव में मारपीट कर एक महिला को जख्मी कर दिया गया है. घायल महिला का इलाज उचकागांव पीएचसी में चल रहा है. महिला गुलशन खातून ने बताया कि उसके पड़ोसी बराबर तंग-तबाह करते हैं. जब उसने मना किया, तो उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement