गोपालगंज : आप बैंक से पेंशन लेते हैं, तो आधार कार्ड को अपने पेंशन के खाते से लिंक करा लें. 10 जून तक बैंक में जाकर आधार कार्ड की छाया प्रति जरूर जमा करें. छाया प्रति के साथ बैंक का एकाउंट नंबर लिख कर जमा करें. इसके लिए बैंकों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है, जहां पेंशनर के खाते को आधार से लिंकअप करने का काम चल रहा है. इस बार चूके, तो परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
वैसे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा ने काउंटर नं नौ पर गुरुवार को बैंक अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव को तैनात करते हुए इसकी शुरुआत कर दी है. इसी तरह अन्य बैंकों ने भी अपनी शाखा में पेंशनरों के खाते को आधार से जोड़ने के लिए तैयारी की है. आधार से खाता जोड़ने पर प्रति वर्ष दिये जानेवाले लाइफ सर्टिफिकेट का झंझट खत्म हो जायेगा. आधार से पेंशन का एकाउंट लिंकअप होने के साथ ही बुजुर्ग पेंशनरों को बड़ी राहत देने की तैयारी बैंक कर रहा है.
वैसे पेंशनर जिनका बैंक एकाउंट आधार से जुड़ गया है, तो उन्हें अब बैंक में आकर पेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि किसी भी ब्रांच या नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर भी उनको पेंशन की राशि प्राप्त हो जायेगी. पेंशन के लिए दूर-दराज से आये बुजुर्गों को बैंक में अब घंटों बैठना नहीं पड़ेगा. आप पेंशनर है. बैंक में आने में समर्थ नहीं हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपको बैंक में आने की जरूरत नहीं है. आप चाहें, तो अपने परिवार या किसी भी माध्यम से बैंक को अपने आधार कार्ड की छाया प्रति बैंक एकाउंट नंबर लिख कर भेज दें. कैंप में आपके बैंक खाते को लिंकअप कर दिया जायेगा.