डाकघर चौराहे पर झड़प में दो कारोबारी घायल
Advertisement
बीच सड़क पर दो कारोबारियों में झड़प
डाकघर चौराहे पर झड़प में दो कारोबारी घायल सदर अस्पताल में कराया गया भरती गोपालगंज : डाकघर चौराहे पर सोमवार की दोपह र मेवाड़ कारोबारियों ने खूनी झड़प कर ली. पैसे के लेन-देन के विवाद में बीच सड़क पर धारदार हथियार से एक – दूसरे पर वार किया. घटना में दो कारोबारी गंभीर रूप से […]
सदर अस्पताल में कराया गया भरती
गोपालगंज : डाकघर चौराहे पर सोमवार की दोपह
र मेवाड़ कारोबारियों ने खूनी झड़प कर ली. पैसे के लेन-देन के विवाद में बीच सड़क पर धारदार हथियार से एक – दूसरे पर वार किया. घटना में दो कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस की मौजूदगी में डाकघर चौराहे पर हुई हिंसक झड़प से सड़क पर भीड़ जुट गयी. वाहनों का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधिवक्ता नगर मुहल्ले में रहनेवाले मेवाड़ कारोबारी डाकघर चौराहे पर पहुंचे.
ठेले पर मेवाड़ बेच रहे युवक को पैसे के लेन-देन का विवाद बता कर मारपीट करने लगे. इस दौरान हथौड़ा और धारदार हथियार से वार किया गया. इसमें दोनों कारोबारी घायल हो गये. उधर, डाकघर चौराहे पर तैनात पुलिस मारपीट कर रहे कारोबारियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. इस संबंध में नगर थाना इंस्पेक्टर के मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन, संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement