11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटखे पर पाबंदी बेअसर

मनमानी . शहर से लेकर गांव तक खुलेआम बिक रहा गुटखा खाद्य संरक्षा आयुक्त ने प्रशासन को रोकने का दिया आदेश बिहार सरकार ने गुटखे पर एक साल के लिए पूर्णत: पाबंदी लगा दी है. गुटखे पर पाबंदी शराबबंदी जैसी लगायी गयी है. 21 मई से यह कानून प्रभावी है. लेकिन, इसका असर गोपालगंज में […]

मनमानी . शहर से लेकर गांव तक खुलेआम बिक रहा गुटखा

खाद्य संरक्षा आयुक्त ने प्रशासन को रोकने का दिया आदेश
बिहार सरकार ने गुटखे पर एक साल के लिए पूर्णत: पाबंदी लगा दी है. गुटखे पर पाबंदी शराबबंदी जैसी लगायी गयी है. 21 मई से यह कानून प्रभावी है. लेकिन, इसका असर गोपालगंज में नहीं दिख रहा है और न ही इसके प्रति प्रशासन गंभीर हो रहा है.
गोपालगंज : यकीन मानें गुटखा जीवन के लिए बेहद खतरनाक है. शायद शराब से भी ज्यादा. गुटखे पर सरकार ने पाबंदी लगा दी है. अब अगर गुटखा बेचा जाता है,
तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. यह कानून लागू हो चुका है. इसका असर तत्काल होना चाहिए था, लेकिन दूसरे दिन भी शहर की सभी छोटे-बड़े पान और परचून की दुकानों पर इसकी खलेआम बिक्री हो रही है. इसकी परवाह जिम्मेवार अधिकारियों को नहीं है. ऐसे में इस पाबंदी का कितना हद तक अनुपालन होगा यह तो अब वक्त ही बतायेगा.
स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर लगी पाबंदी : खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा-30 के तहत यह निर्णय लिया गया है. खाद्य संरक्षा आयुक्त, बिहार ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जनहित में जारी किया है. आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पूरे बिहार में गुटखा एवं पान मसाला के (पैकिंग/बिना पैकिंग) विनिर्माण, विक्रय, परिवहन, प्रदर्शन एवं भंडारण पर 21 मई से आगामी एक वर्ष के लिए रोक रहेगी. इसको लागू करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन को भी इस कार्य में सहायता के लिए अनुरोध किया गया है.
सरकार ने एक वर्ष तक के लिए गुटखे पर पाबंदी लगायी
गुटखे से माउथ कैंसर बढ़ा
गुटखा और जहरीले पान मसाले से माउथ कैंसर से लेकर पेट का कैंसर तक तेजी से बढ़ रहा है. स्थिति यह है कि गुटखा खाने वाले हर सातवां शौकीन कैंसर का शिकार हो रहा है. खास कर गोपालगंज में प्रति महीने आठ से दस कैंसर के मरीज पाये जा रहे हैं. उन्हें प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता अनुदान उपलब्ध करायी जा रही है. कैंसर रोगियों को एक लाख रुपये का अनुदान फिलहाल प्राप्त हो रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
गुटखे पर प्रतिबंध का आदेश अभी प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश मिलते ही इस पर रोक के लिए कार्रवाई शुरू हो जायेगी.
मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें