भूदान यज्ञ कमेटी की टीम ने जांच के बाद किया खुलासा
Advertisement
जमीन कब्जाने के लिए हुई हवलदार की हत्या
भूदान यज्ञ कमेटी की टीम ने जांच के बाद किया खुलासा गोपालगंज : अरार मुहल्ले में हवलदार मियां की हत्या भूदान की जमीन कब्जाने के लिए की गयी थी. हत्या के चौथे दिन भूदान यज्ञ कमेटी की पांच सदस्यीय टीम ने गुरुवार को जांच की. भूदान यज्ञ कमेटी के बिहार सर्वोदय मंडल के संरक्षक सह […]
गोपालगंज : अरार मुहल्ले में हवलदार मियां की हत्या भूदान की जमीन कब्जाने के लिए की गयी थी. हत्या के चौथे दिन भूदान यज्ञ कमेटी की पांच सदस्यीय टीम ने गुरुवार को जांच की. भूदान यज्ञ कमेटी के बिहार सर्वोदय मंडल के संरक्षक सह जलालपुर गांधी आश्रम के संचालक विजय कुमार ने बताया कि कमेटी ने हवलदार मियां को अरार मुहल्ले में दान में जमीन दी थी, जिस पर कब्जा करने को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था.
हवलदार मियां को भूदान की जमीन को लेकर कई धमकियां मिली थीं. तीन साल पहले झोंपड़ी में आग भी लगायी गयी थी, जिसमें हवलदार मियां ने पूर्व सांसद साधु यादव के साले घनश्याम यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बावजूद इसके पुलिस हवलदार मियां को सुरक्षा नहीं दे सकी.
भूदान से मिली जमीन फिलहाल हवलदार मियां के कब्जे में ही है. परिवार के अन्य सदस्यों को बदमाशों से जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि सरकार से पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने तथा मृतक के आश्रित को मुआवजे के लिए मांग की जायेगी. भूदान यज्ञ कमेटी की जांच टीम की पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जायेगी. टीम में बिहार सर्वोदय मंडल के संरक्षक सह पूर्व विधायक विद्या भूषण, जिला भूदान यज्ञ कमेटी के प्रभारी उपेंद्र सिंह, शाहिद कमाल,सीवान के वरीय अमरेंद्र सिंह शामिल थे.
कोर्ट ने मांगी केस डायरी
न्यायालय ने गुरुवार को हवलदार मियां की हत्या से जुड़ी केस डायरी की मांग की है. कांड के आइओ से समयसीमा के अंदर केस डायरी प्रस्तुत करने का कहा गया. नगर थाना पुलिस ने हवलदार मियां की हत्या के मामले में फरार आरोपितों पर कोर्ट से वारंट मांगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement