हंगामा . खून से रंगा हाइवे, एनएच 28 आठ घंटे रहा जाम
Advertisement
दो बच्चों की मौत पर आक्रोश
हंगामा . खून से रंगा हाइवे, एनएच 28 आठ घंटे रहा जाम सोमवार को अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो मासूम बच्चों की जान चली गयी. मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को आठ घंटे तक जाम रखा. शव उठाने और जाम हटाने में प्रशासन के वरीय अधिकारी को भारी मशक्कत करनी पड़ी. गोपालगंज […]
सोमवार को अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो मासूम बच्चों की जान चली गयी. मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को आठ घंटे तक जाम रखा. शव उठाने और जाम हटाने में प्रशासन के वरीय अधिकारी को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
गोपालगंज : सोमवार को हाइवे मासूम बच्चों के खून से रंग गया. दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो बच्चों की जान चली गयी, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया. इसके कारण आठ घंटे तक परिचालन ठप रहा. पहली घटना मांझा थाने के झझवां गांव स्थित एनएच 28 पर हुई,
जहां सुबह आठ बजे छह साल की बच्ची रोशनी कुमारी को अनियंत्रित कंटेनर ने कुचल डाला. बच्ची की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया तथा गाड़ी को जलाने का प्रयास किया. मौके पर मांझा व जादोपुर थानाें की पुलिस के साथ पहुंचे एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली. ग्रामीणों के उग्र रूप के कारण प्रशासन को बल प्रयोग कर किसी तरह जाम से मुक्ति दिलाया गया.
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए तथा परिचालन शुरू हुआ. इधर ज्योंही झझवां का मामला शांत हुआ कि सिधवलिया थाने के मधुबनी मोड़ के पास फर्चुनर गाड़ी ने 12 वर्षीय करण कुमार को रौंद डाला. बच्चे की मौत से स्थिति विस्फोटक हो गयी तथा लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया. यहां भी प्रशासन पुलिस बल के साथ पहुंचा तथा लोगों को आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कराया. यहां एसडीओ, एसडीपीओ मनोज कुमार, विभाष कुमार, सिधवलिया के बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, बरौली के सीओ रंजन कुमार तथा सिधवलिया, महम्मदपुर एवं बरौली की पुलिस एवं थानाधिकारी मामले को नियंत्रित करने मे लगे रहे. साढ़े तीन बजे के बाद हाइवे पर परिचालन शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement