भोरे : सीमा पार सब्जी खरीदने के बहाने जाकर शराब पीनेवालों की अब खैर नहीं. भोरे पुलिस को अब ऐसा यंत्र मिल गया है, जिससे शराबियों की जांच आसानी से की जा सकती है. जिस व्यक्ति में 30 प्रतिशत से अधिक अल्कोहल पाया गया, तो उसे जेल की हवा खानी होगी. बिहार सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के थानों को ब्रेथ एनेलाइजर नामक यंत्र दिया गया है,
जिससे यूपी की सीमा में शराब पीकर आनेवालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा. प्रशासन ने इस यंत्र को भोरे, विजयीपुर, कटेया, एवं कुचायकोट पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. इस मशीन के आ जाने से बिहार में शराब पीकर घूमने वालों पर लगाम लगायी जा सकेगी. इस बात की जानकारी भोरे के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने दी.