उचकागांव : प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रैबीज का अभाव है. इसके कारण आये दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर पीएचसी में एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. इसके कारण लोगों को बाहर से महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है.
आये दिन आवारा कुत्ते लोगों को गांव से लेकर बाजार तक अपना शिकार बनाते रहते हैं. लेकिन, जैसे ही लोग पीएचसी में पहुंचते हैं, तो उनका दर्द और भी बढ़ जाता है. कुत्ता, सियार आदि जानवरों के काटने के बाद लोग उम्मीद से आते हैं कि सरकारी अस्पताल में उन्हें दवा मिल जायेगी. लेकिन, उन्हें बाहर भेज दिया जाता है.
तीन दिन पूर्व बिरवट गांव के अजहरुद्दीन मियां को कुत्ते ने काट लिया. पीएचसी में आने के बाद एंटी रैबीज नहीं मिला. मजबूरन बाहर से खरीदना पड़ा. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामलखन प्रसाद ने बताया कि एंटी रैबीज सूई कम मात्रा में मिल रही है.