12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजबूत होंगे किसान तो विकसित होगा प्रदेश

गोपालगंज : गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति को खेती की बदौलत मजबूत करने के उद्देश्य से सूबे के गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद फिरोज अहमद स्वयं खेत में पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने गोपालगंज प्रखंड के भितभेरवा, कररिया, एकडेरवा, हरिहरपुर के किसानों के गन्ना के खेत में पहुंच कर गन्ना की उन्नत प्रभेदों की […]

गोपालगंज : गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति को खेती की बदौलत मजबूत करने के उद्देश्य से सूबे के गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद फिरोज अहमद स्वयं खेत में पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने गोपालगंज प्रखंड के भितभेरवा, कररिया, एकडेरवा, हरिहरपुर के किसानों के गन्ना के खेत में पहुंच कर गन्ना की उन्नत प्रभेदों की खेती की जानकारी ली. इसके बाद स्थानीय परिसदन में उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि सरकार के द्वारा गन्ना की खेती को बढ़ावा दिये जाने एवं खेती की बदौलत किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से किसानों को प्रोत्साहन राशि दी गयी है.
उस राशि का सही उपयोग किसानों के द्वारा किया गया है या नहीं इसका भौतिक सत्यापन गन्ना के खेतों में पहुंच कर की जा रही है. क्योंकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तभी विकसित बिहार का सपना पूरा किया जा सकता है. अनुदान सूची के एक-एक लाभुक किसानों का सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही यह भी गणना की जा रही है कि अनुदान दिया जाना कितना सार्थक है. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अब चीनी मिल किसानों की अनदेखी नहीं करेंगे.
उन्हें समय से पैमाइस, समय से चलान और समय से भुगतान देना होगा. गोपालगंज में आगामी आठ मई तक मंत्री गन्ना खेतों की पड़ताल करेंगे.
वे विष्णु सुगर मिल्स गोपालगंज, भारत सुगर मिल्स सिधवलिया, सासामुसा चीनी मिल्स के क्षेत्रों में जाकर किसानों से बातचीत करते हुए उक्त जानकारी लेंगे. मंत्री के साथ केन कमिश्नर, संयुक्त निदेशक, जिला ईख पदाधिकारी उमेश सिंह भी मौजूद थे. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
सासामुसा को मिलेगी छह करोड़ की राशि
गन्ना किसानों के बकाये भुगतान को लेकर सासामुसा चीनी मिल को छह करोड़ की अनुदान राशि दी जायेगी, ताकि गत वर्ष के बकाया भुगतान को सासामुसा चीनी मिल किसानों को कर सके. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सासामुसा चीनी मिल कुछ विशेष कारणों से गन्ना किसानों का भुगतान नहीं कर सकी है. शीघ्र ही वह बकाये राशि का भुगतान करेगी. इसके लिए सरकार के द्वारा भी पहल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें