घायलों में एक की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती
Advertisement
वोट देने से इनकार करने पर गोलीबारी
घायलों में एक की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती गोपालगंज : मांझा के टड़वा में जिला पर्षद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने से इनकार करने पर बाइक पर सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक बुजुर्ग समेत पांच लोग घायल हो गये. गांव में अफरा- तफरी मच गयी. घायलों को […]
गोपालगंज : मांझा के टड़वा में जिला पर्षद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने से इनकार करने पर बाइक पर सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक बुजुर्ग समेत पांच लोग घायल हो गये. गांव में अफरा- तफरी मच गयी. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां बुजुर्ग की हातल गंभीर बतायी गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार को टड़वा गांव के युक्ति मिश्रा (70 वर्ष) अपने बेटे उदय मिश्रा, भतीजा सुनील मिश्रा, पड़ोसी रवि कुमार शर्मा तथा भीम मिश्रा के साथ बैठ कर जिला पर्षद के उम्मीदवार लखन तिवारी की मां तथा संजीत चौबे को लेकर वोट की आपस में चर्चा कर रहे थे.
इतने में अंगद मिश्रा एवं अमित ठाकुर पहुंचे और एक दूसरे को वोट देने का दबाव बनाने लगे. इन लोगों ने इनकार किया, तो बंदूक निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गयी. इस फायरिंग में युक्ति मिश्रा के साथ मौजूद सभी लोग घायल हो गये. आसपास में भगदड़ मच गयी. फायरिंग करते हुए हमलावरों ने स्पष्ट किया कि उनके प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं देने पर परिणाम भुगतना होगा. इनकी धमकी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.
बता दें कि मांझा में 14 मई को चुनाव होना है. इस चुनाव को लेकर इस बार पूर्व जिला पार्षद लखन तिवारी की मां तथा जदयू नेता संजीत चौबे के परिजन चुनाव मैदान में हैं. इन्हीं के बीच वोट को लेकर यह गोलीबारी हुई है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने हमलावरों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement