11 माह में 30 मामलों में बरात लौटने की आयी नौबत
Advertisement
दुल्हन ने लौटायी बरात तो आयी अक्ल
11 माह में 30 मामलों में बरात लौटने की आयी नौबत दहेजलोभियों को सबक सिखानेवाली युवतियों का परिजनों ने दिया साथ गोपालगंज : दहेज के खिलाफ आवाज उठाने का जिम्मा अब खुद लड़कियों ने ही संभाल लिया है. उनका मानना है कि जो परिवार दुल्हन से ज्यादा दहेज पर जोर दे रहे हैं, ऐसे परिवारों […]
दहेजलोभियों को सबक सिखानेवाली युवतियों का परिजनों ने दिया साथ
गोपालगंज : दहेज के खिलाफ आवाज उठाने का जिम्मा अब खुद लड़कियों ने ही संभाल लिया है. उनका मानना है कि जो परिवार दुल्हन से ज्यादा दहेज पर जोर दे रहे हैं, ऐसे परिवारों में उनका गुजारा संभव नहीं है. परिणाम यह हुआ कि युवतियों ने ऐसे दहेज लोभियों की बरात न सिर्फ चौखट से लौटा दी, बल्कि उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी. यह बदला हुआ ट्रेंड अब समाज में दिखने लगा है. गोपालगंज में पिछले 11 महीने में पुलिस के पास 30 ऐसे मामले पहुंचे हैं, जिनमें ससुरालवालों ने दहेज की मांग बढ़ायी, तो लड़की ने दहेजलोभी से शादी करने से इनकार कर दिया.
22 मामलों में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दहेजलोभी ससुरालवालों को अक्ल आ गयी, जबकि आठ मामलों में दुल्हन ने शादी से इनकार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. पिछले कुछ सालों में इस तरह के सबसे ज्यादा मामले पुलिस के पास पहुचे हैं. महिला थाने में ही इस तरह के चार मामलों में दहेज एक्ट के तहत प्राथमिकियां दर्ज हुई हैं, जबकि 22 दुल्हन और इनके परिवार के लोग दहेजलोभी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो पुलिस के हस्तक्षेप से ये लोग शादी के लिए राजी हो गये और दहेज की मांग भी वापस ले ली.
बाइक की जगह मांगी कार, तो शादी से किया इनकार
कुचायकोट थाने के बलथरी गांव में गुड़िया कुमारी (नाम बदला हुआ) की शादी 26 अप्रैल को होनी थी. शादी में दूल्हे को बाइक देने की बात तय थी. बाद में दूल्हे ने दहेज में कार की डिमांड कर दी. लड़की ने दहेजलोभी से शादी करने से इनकार कर दिया. 29 अप्रैल को कोर्ट में लड़का समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
पुलिस के हस्तक्षेप से सुबह में हुई शादी
जादोपुर थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह सीवान से बरात आयी थी. दूल्हा दहेज में सोने की चेन के लिए रूठ कर भाग गया. लड़की के परिजनों ने बरातियों को बंधक बना लिया.
उधर, दुल्हन परिजनों को लेकर थाने पहुंच गयी. पुलिस के हस्तक्षेप से सुबह में शादी करायी गयी.
दहेज का विरोध करने पर परिवार ने दिया साथ
दहेज का विरोध करनेवाली युवतियों का उनके परिवार ने साथ दिया और सामाजिक स्वीकार्यता की परवाह भी नहीं की थी. इस कदम के बाद भी समाज में इनको स्वीकार किया गया.
सरिता कुमारी, महिला थानाध्यक्ष, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement