Advertisement
दहक रहा सूरज, झुलसा शरीर
गोपालगंज : यकीन मानिये इस बार दिल्ली और पटना से भी अधिक तापमान गोपालगंज शहर का है. अधिकतम तापमान दोनों शहर से लगभग 4.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा आंका गया है. अप्रैल के अंतिम दिनों में अब तक गरमी से निजात नहीं मिली है. हालत यह है कि जैसे अंगारे बरस रहे हैं. शुक्रवार को दहकते […]
गोपालगंज : यकीन मानिये इस बार दिल्ली और पटना से भी अधिक तापमान गोपालगंज शहर का है. अधिकतम तापमान दोनों शहर से लगभग 4.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा आंका गया है. अप्रैल के अंतिम दिनों में अब तक गरमी से निजात नहीं मिली है. हालत यह है कि जैसे अंगारे बरस रहे हैं. शुक्रवार को दहकते सूरज और बरस रहे अंगारे के बीच निकलती आंच लोगों को झुलसाती रही. परिणाम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पछुआ हवा इस भीषण गरमी में घी का काम कर रही है. गरमी से लोग अब छटपटाने लगे है. लोगों के स्वर निकलने लगे है क दैव अब रहम करो.
मौसम विज्ञानी एसएन पांडेय बताते हैं कि फिलहाल गरमी से राहत नहीं मिलने वाली. हवा का रुख कई दिनों से उत्तरी पिम ही बना हुआ है. पेड़ पौधों का अकाल है, शहर कंक्रीट में तब्दील हो चुका है. इसमे चलते भी गरमी कंक्रीट से टकरा कर रेडिएशन के जरिये वातावरण को और गरम किये है.
तापमान व आर्द्रता
24 घंटे में अधिकतम तापमान 43.4 से बढ़ कर कर 44.2 हो गया. जबकि न्यूनतम तापमान 25.3 से घट कर 24.9 पर आ गया. अधिकतम आर्द्रता 55 से 48 तथा न्यूनतम आर्द्रता 12 से 11 फीसदी हो गयी. हवा दक्षिणी पिमी का रुख लिये 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलता रहा.
गत पांच दिनों मे तापमान की चाल (डिग्री सेल्सियस में)
तिथि अधिकतम न्यूनतम
25 अप्रैल 42.1 23.8
26 अप्रैल 42.1 22.6
27 अप्रैल 44.0 23.0
28 अप्रैल 43.4 25.3
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement