29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग की लपटों नें सुनी कर दी रमावती की गोद

कुचायकोट : शाहपुर पकड़ीहार मुसहर टोली में लगी आग की राख ठंडी हो चुकी है. ग्रामीण अपने कल को लेकर चिंतित हैं. यहां इन आग की लपटों में जोखन मुसहर का भी घर राख हो चुका है. राख के ढेर में बेसुध रमावती अपने बेटे को ढूंढ़ रही है. जब ग्रामीण उसे हटाते हैं तो […]

कुचायकोट : शाहपुर पकड़ीहार मुसहर टोली में लगी आग की राख ठंडी हो चुकी है. ग्रामीण अपने कल को लेकर चिंतित हैं. यहां इन आग की लपटों में जोखन मुसहर का भी घर राख हो चुका है. राख के ढेर में बेसुध रमावती अपने बेटे को ढूंढ़ रही है. जब ग्रामीण उसे हटाते हैं तो वह सहसा कह उठती है- इसी में मेरा मुन्ना खेल रहा है,

इसको घर ले जाना है. पागल हो चुकी मां को आखिर कौन समझाये कि अब उसका बेटा इस दुनिया में नहीं है. सोमवार को बिजली की चिनगारी से लगी आग ने रमावती की गोद सुनी कर दी. एक सप्ताह पूर्व रामावती खुशीपूर्वक अपने मैके आयी थी. पहली बार बेटे को ननिहाल घुमाने लायी थी. जब वह अपनी ससुराल लौटेगी, तो क्या जवाब देगी? एक तरफ उसकी गोद उजड़ गयी, दूसरी तरफ ससुराल वालों का भय. रमावती की दुनिया ही उजड़ चुकी है.

अगलगी की घटना ने यहां 60 परिवारों की जिंदगी तबाह कर दी है. उम्र भर की मेहनत की कमाई पल भर में लुट चुकी है. किसी के घर बरात आनी थी, तो किसी के घर से बरात निकलनी थी. दलित बस्ती में जहां खुशियां थीं, वहां मातम है.
एक नजर में एक माह में नुकसान
घर जले – 335
गेहूं की क्षति – 90 एकड़
संपत्ति की क्षति – 12 करोड़
बेघर हुए परिवार – 310

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें