21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को डॉक्टरों की हड़ताल

गोपालगंज : चर्चित गर्भाशय कांड में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आइएमए की बैठक कर डॉक्टरों ने 30 अप्रैल को इस कांड के खिलाफ सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. प्रशासन द्वारा प्राथमिकी वापस नहीं ली जाती है, तो जिले के सभी डॉक्टर सामूहिक अनिश्चितकालीन हडंताल पर चले जायेंगे. आइएमए की बैठक के […]

गोपालगंज : चर्चित गर्भाशय कांड में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आइएमए की बैठक कर डॉक्टरों ने 30 अप्रैल को इस कांड के खिलाफ सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. प्रशासन द्वारा प्राथमिकी वापस नहीं ली जाती है, तो जिले के सभी डॉक्टर सामूहिक अनिश्चितकालीन हडंताल पर चले जायेंगे. आइएमए की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सचिव डॉ बैद्यनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आठ निजी

अस्पतालों के विरुद्ध अनैतिक आर्थिक लाभ के लिए गर्भाशय ऑपरेशन करने, बीमा कंपनी से बीमा की राशि हड़पने जैसा आरोप प्रशासन ने अपनी प्राथमिकी में लगाया है, जिसमें धारा 420, 409,467,468 आइपीसी के तहत कांड दर्ज किया गया है. आइएमए ने कहा है कि बीमा कंपनी को लाभ पहुंचाने की नियत से तत्कालीन डीडीसी सलाउद्दीन खान न ेनोडल पदाधिकारी के रूप में जांच की. आधारहीन आरोप लगा कर जांच रिपोर्ट भेजी गयी.

इस कांड में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से परामर्श नहीं लिया गया. विधिवत मेडिकल बोर्ड का गठन नहीं किया गया. अस्पतालों के स्पष्टीकरण पर ध्यान नहीं दिया गया. निजी अस्पतालों से बीपीएल मरीजों से इलाज के लिए एग्रीमेंट किया गया, जिसमें मरीजों के आने-जाने का खर्चा भोजन, दवा का प्रबंध भी अस्पताल द्वारा किया गया. मरीज संतुष्ट होकर घर लौटे.

बीमा कंपनी भी अस्पतालों को भुगतान संतुष्ट होकर दिया गया. ऐसे में गबन जैसा आरोप बेबुनियाद था. इस बीच राज क्लिनिक स्टेबलेसमेट एक्ट के तहत निजी अस्पताल निबंधन नहीं कराने का भी निर्णय भी बैठक ने लिया है.
बैठक में आइएमए के अध्यक्ष डॉ बीडी मिश्रा, डॉ बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, डॉ चंद्रीका साह, डॉ राजेंद्र ठाकुर, डॉ सुनील कुमार रंंजन, डॉ गौहर आलम, डॉ मो जसमुद्दीन, डॉ फिरोज आलम, डॉ मो हसनैन, डॉ एसके झा, डॉ नौसाद आलम, डॉ अमर कुमार, डॉ एके चौधरी, डॉ एके घोष, डॉ उपेंद्र प्रसाद, डॉ बीएन सिंह, डॉ जेजे सरन, डॉ राजिव रंजन आदि मौजूद थ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें