गरमी का कहर . गरम हवाओं के थपेड़ों से झुलस रहे स्कूली बच्चे
Advertisement
6.30 से 11.30 तक चलेंगे विद्यालय
गरमी का कहर . गरम हवाओं के थपेड़ों से झुलस रहे स्कूली बच्चे गोपालगंज : गरमी का कहर लगातार जारी है. पारा चढ़ता जा रहा है. पूरा जिला लू की चपेट में है. जीव-जंतु से लेकर इनसान तक परेशान हैं. बुधवार सीजन का सबसे गरम दिन रहा. तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की […]
गोपालगंज : गरमी का कहर लगातार जारी है. पारा चढ़ता जा रहा है. पूरा जिला लू की चपेट में है. जीव-जंतु से लेकर इनसान तक परेशान हैं. बुधवार सीजन का सबसे गरम दिन रहा. तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की मानें, तो इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. फिलहाल गरमी से राहत की उम्मीद नहीं है. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण जिले के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है.
पड़ी रही भीषण गरमी के मद्देनजर डीएम राहुल कुमार ने सभी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 6.30 बजे एवं छुट्टी का समय 11.30 बजे निर्धारित किया है. जिले के सभी प्रारंभिक (प्राथमिक व मध्य) माध्यमिक एवं निजी विद्यालयों में पठन-पाठन 6.30 से 11.30 बजे तक होगा. डीइओ अशोक कुमार ने सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया है. पड़ रही भीषण गरमी के कारण कई शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने मॉर्निंग के समय में बदलाव करने की मांग की थी.
गुरुवार को गोपालगंज जिले का तापमान 42.7 रिकॉर्ड किया गया. दिन भर चली पछुआ हवाओं ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार फिलहाल गरमी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. कारण की हवा का रुख उत्तरी पश्चिम हो गया है और पश्चिम की ओर से शुष्क और गरम हवा लगातार आ रही है. मौसम वैज्ञानी एसएन पांडेय कहते हैं कि दो दिनों तक हवा का रुख पुरवा रहा. इसके चलते नमी पहुंची. लेकिन, पछुआ हवा के अचानक दो दिनों से धूल भरी होने तथा उत्तर बिहार में लोकल हीटिंग भारी पड़ रही है.
दिल्ली से अधिक दहका शहर
दिल्ली से भी अधिक गोपालगंज का तापमान है. गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.1 तथा न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा, तो गोपालगंज का तापमान 42.7 अधिकतम तथा न्यूनतम 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में पछुआ गरम हवा के थपेड़ों से झुलसते हुए बच्चे घर पहुंचे. रात में भी मौसम ने चैन छीन ली है. रात के तापमान में भी कोई खास गिरावट नहीं है.
गोपालगंज. गरमी बढ़ने के साथ ही कालाजार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मरीजों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. फुलवरिया थाना क्षेत्र के इमामुद्दीन अंसारी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद कालाजार की शिकायत पायी गयी. वहीं, बथुआ बाजार से रामपृृृत राम, फुलकुमारी, कुचायकोट की काला देवी, विश्वंभरपुर के रमेश यादव सहित अन्य कालाजार के मरीजों का इलाज चल रहा है.
डायरिया से पीड़ित दर्जन भर मरीज पहुंचे अस्पताल
गोपालगंज. बढ़ते तापमान के बीच डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को सदर अस्पताल में डायरिया से पीड़ित दर्जन भर मरीज पहुंचे. मरीजों में फुलवरिया के वीरेंद्र यादव, विश्वंभरपुर की ज्ञांति देवी, सुकदेव यादव आदि को पानी चढ़ाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement