27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत . रात में 10 बजे से सुबह छह बजे तक जारी रहेगी निषेधाज्ञा, उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की टीम

पुलिस की निगरानी के बीच खुला बाजार मीरगंज में उपद्रव के बाद लगायी गयी निषेधाज्ञा में छूट मिलते ही पांचवें दिन अमन की राह पर मीरगंज दौड़ पड़ा. तेजी से मीरगंज के हालात बदल रहे हैं. मीरगंज की स्थिति पर आंखों देखी रिपोर्ट प्रभात खबर की टीम ने तैयार की है. मीरगंज : पांच दिनों […]

पुलिस की निगरानी के बीच खुला बाजार

मीरगंज में उपद्रव के बाद लगायी गयी निषेधाज्ञा में छूट मिलते ही पांचवें दिन अमन की राह पर मीरगंज दौड़ पड़ा. तेजी से मीरगंज के हालात बदल रहे हैं. मीरगंज की स्थिति पर आंखों देखी रिपोर्ट प्रभात खबर की टीम ने तैयार की है.
मीरगंज : पांच दिनों से नफरत की घुटन में जी रहे मीरगंज के लोगों को मंगलवार ने काफी राहत दी. प्रशासन की तरफ से निषेधाज्ञा में छूट मिलते ही मीरगंज अमन की राह पर चल पड़ा है. आपसी भेदभाव को मिटा कर लोगों ने अमन-चैन से माहौल बनाने के लिए कदम बढ़ाये हैं.
प्रशासन ने सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक निषेधाज्ञा में छूट दी. इस छूट का असर दिखा. मीरगंज की सभी दुकानें खुल गयीं. लोगों ने बाजार में खरीदारी भी की. प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है. रैफ और बीएमपी के जवान लगातार गश्त करते रहे हैं. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल सभी चौक-चौराहों पर तैनात दिखे.
गली-मुहल्लों की पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. खुद मीरगंज की स्थिति पर डीएम राहुल कुमार और एसपी रवि रंजन कुमार अधिकारियों से रिपोर्ट लेते रहे. हालात की जानकारी वरीय अधिकारियों को भेजी जाती रही. मीरगंज की स्थिति आम तौर पर सामान्य होने लगी है. लेकिन, प्रशासन की तरफ से हाइ अलर्ट जारी है.
रात के दस बजे से सुबह छह बजे तक निषेधाज्ञा जारी रहने की बात कही गयी है. निषेधाज्ञा में एक साथ पांच लोगों के देखे जाने तथा किसी तरह का हथियार तथा ज्वलनशील पदार्थ लेकर पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
मीरगंज में शांति को लेकर स्कूली बच्चों ने की प्रार्थना : मीरगंज में शांति-सौहार्द के लिए मंगलवार को स्कूली बच्चों ने ईश्वर से प्रार्थना की.
इस मौके पर मीरगंज स्थित सेंट जेवियर स्कूल में बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुषमा जॉन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी धर्म व मजहब में नफरत फैलाने की इजाजत नहीं है. आपस में मिल-जुल कर रहना चाहिए. सबका मालिक एक है. गॉड ने हमें भाईचारे के साथ रहने के लिए भेजा है.
मीरगंज कांड में एक और प्राथमिकी दर्ज : गोपालगंज. मीरगंज में रामनवमी के दिन हुए उपद्रवकांड में एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मीरगंज के कपड़ा कारोबारी हैदर अली ने कपड़ा दुकान में लूटपाट किये जाने और आग लगा दिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कारोबारी ने आठ लाख रुपये की क्षति बताते हुए अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें