24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने एसडीओ व नगर थानेदार पर किया मुकदमा

बाबा साहेब पर अभद्र टिप्पणी व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का इल्जाम गोपालगंज : आंबेडकर छात्रावास में आंबेडकर जयंती मना रहे छात्रों के साथ दुर्व्यवहार मामले में मीरगंज के धरनीहाता गांव के रहनेवाले राजकिशोर कुमार ने सीजेएम के कोर्ट में एसडीओ मृत्युंजय तथा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दाखिल […]

बाबा साहेब पर अभद्र टिप्पणी व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का इल्जाम

गोपालगंज : आंबेडकर छात्रावास में आंबेडकर जयंती मना रहे छात्रों के साथ दुर्व्यवहार मामले में मीरगंज के धरनीहाता गांव के रहनेवाले राजकिशोर कुमार ने सीजेएम के कोर्ट में एसडीओ मृत्युंजय तथा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया है. वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश पाठक ने बताया कि बाबा साहेब को माल्यार्पण करने एसडीएम एवं अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे.
इसी बीच एसडीओ और इंस्पेक्टर ने चल रहे व्याख्यान को रोकते हुए लाउडस्पीकर जबरदस्ती बंद करा दिया. विद्यार्थियों का कहना था कि अनुमति ली गयी है. आप ऐसा नहीं कर सकते, तो उनके द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर पर भी अभद्र टिप्पणी की गयी. जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर छात्रों को अपमानित किया गया.
लाउडस्पीकर एवं म्यूजिक सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जाते वक्त आंबेडकर के पोस्टर को भी नष्ट कर दिया गया. छात्रों ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. संविधान निर्माण सभा के अध्यक्ष को अपमानित करने के साथ ही छात्रों को झूठे मुकदमे में फंसा कर बरबाद करने की धमकी दी गयी. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ मृत्युंजय कुमार का कहना है कि लाउडस्पीकर की अनुमति नहीं ली गयी थी. सूचना मिलने पर डीजे और लाउडस्पीकर को जब्त किया गया. कुछ लोगों के इशारे पर छात्रों की तरफ से मुकदमा किया गया है. बाबा साहेब आदर्श हैं और उन्हें मैं दिल से सम्मान करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें