शाम छह बजे से फिर लागू हो गयी निषेधाज्ञा
Advertisement
उपद्रव. मीरगंज में तीसरे दिन तीन घंटे के लिए दी गयी ढील, िफर हुई झड़प, तीन घायल
शाम छह बजे से फिर लागू हो गयी निषेधाज्ञा शुक्रवार को दो पक्षों के बीच झड़प के बाद तनाव के मद्देनजर मीरगंज में प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगा दी थी. तीन दिनों से घरों में दुबके लोगों को प्रशासन ने तीन घंटे की मोहलत आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए दी. मीरगंज का माहौल नियंत्रण में है, […]
शुक्रवार को दो पक्षों के बीच झड़प के बाद तनाव के मद्देनजर मीरगंज में प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगा दी थी. तीन दिनों से घरों में दुबके लोगों को प्रशासन ने तीन घंटे की मोहलत आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए दी. मीरगंज का माहौल नियंत्रण में है, लेकिन तनाव अभीबरकरार है.
मीरगंज : मीरगंज में तीसरे दिन आम लोगों को महज तीन घंटे के लिए राहत दी गयी. प्रशासन की ओर से लगायी गयी निषेधाज्ञा में दोपहर तीन बजे के बाद ढील दी गयी. ढील मिलते ही कुछ दुकानें खुलीं. खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर आ गयी. रोजमर्रे के सामान की खरीदारी के लिए लोगों में जल्दी देखी गयी.
हालांकि पिछले तीन दिनों से दुकानों के बंद रहने से राशन के अलावा सब्जी और कच्चा सामान नहीं मिलने की स्थिति में लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. शाम छह बजते ही पुलिस ने मीरगंज को फिर अपने कब्जे में ले लिया. मीरगंज में पिछले शुक्रवार को दो गुटों में झड़प के बाद निषेधाज्ञा लगायी गयी थी.
इस दौरान प्रशासन की तरफ से लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी जा रही थी. गली-मुहल्ले से लेकर मुख्य सड़क तक लोगों को निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. सड़क पर उपद्रवियों को देखते ही कार्रवाई करने का आदेश प्रशासन की तरफ से दिया जा चुका है. इस बीच बीएमपी और रैफ के जवान मीरगंज की सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं.
इसके अतिरिक्त वरीय अधिकारी कैंप कर पल – पल की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. डीएम राहुल कुमार, एसपी रवि रंजन कुमार, एसडीएम प्रमोद राम, एसडीपीओ मो इम्तियाज अहमद के अलावा विभिन्न थानों के थानेदार यहां पुलिस बल के साथ कैंप किये हुए हैं. पुलिस के अधिकारी ने माहौल को ठंडा होने तक निषेधाज्ञा जारी रखने की बात कही है.
कहीं-कहीं खुली दुकान खरीदारी के लिए उमड़ पड़े लोग
प्रशासन के वरीय अधिकारी मीरगंज में कर रहे कैंप
उपद्रव कांड में 26 लोग भेजे गये जेल
मीरगंज में उपद्रव कांड में पुलिस ने अबतक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में दोनों पक्षों के उपद्रवी शामिल हैं. मीरगंज नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी साधु शरण प्रसाद के बयान पर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 94/16 दर्ज की गयी थी, जिसमें पुलिस ने 104 लोगों को नामजद और दो सौ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया था. इनमें से अबतक 26 लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा गया, जबकि अन्य फरार उपद्रवियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement