लोक आस्था का महापर्व छठपूजा संपन्न
Advertisement
उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर किया पारण
लोक आस्था का महापर्व छठपूजा संपन्न घाटों पर व्रतियों ने लगायी आस्था की डुबकी गोपालगंज : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठपूजा बुधवार को संपन्न हो गयी. व्रतियों ने 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखने के बाद सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देकर पर्व का समापन किया. घर में कोसी भरने के बाद […]
घाटों पर व्रतियों ने लगायी आस्था की डुबकी
गोपालगंज : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठपूजा बुधवार को संपन्न हो गयी. व्रतियों ने 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखने के बाद सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देकर पर्व का समापन किया. घर में कोसी भरने के बाद आधी रात को ही छठव्रती दउरा और कोसी के सामान लेकर घाटों पर पहुंचे. भगवान भास्कर के दर्शन होने तक व्रतियों ने आराधना की. इस दौरान पारंपरिक छठ गीतों से घाट भी गूंजाइमान हो उठा था.
अर्घ देने के बाद व्रतियों ने प्रसाद का वितरण किया. वहीं, प्रशासन की सख्ती के कारण इस बार घाटों पर आतिशबाजी नहीं की जा सकी. शहर और ग्रामीण इलाके के सभी छठ घाटों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. हजियापुर स्थित छठ घाट, थावे रोड स्थित छठ घाट, वीएम छठ घाट, बंजारी आदि घाटों पर नगर पर्षद की ओर से टेंट और अर्घ देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement