चार फुट घटा जल स्तर
Advertisement
गरमी का असर . सूखने लगे ताल-तलैये, चापाकल दे रहे जवाब
चार फुट घटा जल स्तर विगत एक पखवारे से चल रही तेज पछुआ हवा और पड़ रही भीषण गरमी से जल स्तर घटा है. नतीजतन सूख रहे ताल-तलैये और चापाकल से पशु-पक्षी से लेकर आम जनजीवन तक बेहाल है. गोपालगंज : विगत चार दिनों से पारा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को तापमान […]
विगत एक पखवारे से चल रही तेज पछुआ हवा और पड़ रही भीषण गरमी से जल स्तर घटा है. नतीजतन सूख रहे ताल-तलैये और चापाकल से पशु-पक्षी से लेकर आम जनजीवन तक बेहाल है.
गोपालगंज : विगत चार दिनों से पारा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वहीं, पछुआ हवा की रफ्तार 24 किमी प्रति घंटा रह रही है. मौसम में आये बदलाव और पड़ रही भीषण गरमी से न सिर्फ लोगों के हलक सूख रहे हैं, बल्कि जल स्तर में भी भारी गिरावट आयी है. विगत एक पखवारे में तीन से चार फुट जल स्तर घटा है. नतीजतन कई चापाकल जवाब देने लगे हैं. कुएं से लेकर गंडक नदी तक के जल स्तर में गिरावट आयी है. ताल-तलैये भी सूखने लगे हैं. पानी के लिए पशु-पक्षी भी बेहाल हैं.
सभी तलाश रहे छांव : दिन के 11 बजते ही मुख्य सड़कों से लेकर शहरों तक विरानगी छा जा रही है. बदन झुलसा देनेवाली गरमी में कोई बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर रहा है. आदमी हो या जानवर सभी छांव की ओर भाग रहे हैं.
पेयजल संकट से निबटने को नप तैयार : पड़ रही गरमी और जल स्तर में लगातार गिरावट को देखते हुए नगर पर्षद पेयजल के संकट से निबटने की तैयारी में जुट गया है. कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि यदि पेयजल का संकट उत्पन्न होता है, तो टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा.
इसके पहले सभी चापाकलों को ठीक कराने के लिए कहा गया है. पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चल रही योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. यदि जल स्तर में अधिक गिरावट आती है, तो भी नगरवासियों को पेयजल की किल्लत नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement