11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छूट न जाये एक भी बच्चा : डीएम

पल्स पोलियो कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्घाटन 410172 बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियोरोधी खुराक गोपालगंज : छह दिनों तक पोलियो की दवा पिलाने की शुरुआत डीएम राहुल कुमार ने सदर अस्पताल से की. डीएम ने कहा कि पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए हर किसी को जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों […]

पल्स पोलियो कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्घाटन

410172 बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियोरोधी खुराक
गोपालगंज : छह दिनों तक पोलियो की दवा पिलाने की शुरुआत डीएम राहुल कुमार ने सदर अस्पताल से की. डीएम ने कहा कि पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए हर किसी को जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी. 0 से 5 वर्ष के बच्चों को हर हाल में पोलियो की खुराक पिलायी जाये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 410172 बच्चों को पोलियो पिलाने में तथा 418696 घरों में पहुंचना है.
1041 हाउस टीम के अलावा 75 ट्रांजिट टीमें लगायी जाती हैं. पोलियो की खुराक बच्चों को देना अनिवार्य है. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, एसीएमओ, डॉ विंदेश्वर शर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक पीसी प्रभात, डॉ एसके सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक खुशबू कुमारी, डॉ एसपी राय, डॉ इम्तेयाज अहमद, ब्रजेंद्र कुमार सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें