गोपालगंज : नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना में श्रद्धालु डूबे रहे. थावे स्थित शक्तिपीठ मां सिहासनी मंदिर में आराधना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया है. देर शाम मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया. महाआरती में बिहार के अलावा यूपी और नेपाल के कई श्रद्धालु भी शामिल हुए.
नौ दिनों तक चलनेवाली नवरात्र को लेकर शहर के देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर रोड़ में काली मंदिर, नकटो भवानी मंदिर में नवरात्र को लेकर विशेष आराधना चल रही है. वहीं लक्षवार धाम में असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.