नवरात्र के पहले दिन थावे मंदिर की व्यवस्था ध्वस्त हेडिंग : थावे मंदिर की सुरक्षा में छेद मंदिर की सीसीटीवी कैमरा सुबह आठ बजे से ही नहीं कर रहा था रिकाॅर्डमोबाइल चोरी होने के बाद सीसीटीवी का खुला पोलफोटो – 6 – मंदिर का बंद पड़ा सीसीटीवी. संवाददाता4थावेनवरात्र के पहले दिन थावे मंदिर परिसर में प्रशासन की तरफ से की गयी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. मंदिर की सुरक्षा में छेद मिला. थावे मंदिर भी आतंकियों के निशाने पर है. इसको लेकर खुफिया विभाग ने गृह विभाग को चेता चुका है. इस चेतावनी का कोई असर शायद थावे मंदिर की सुरक्षा पर नहीं है. सुबह आठ बजे से मंदिर का सीसीटीवी रिकाॅर्ड नहीं कर रहा था. मोबाइल चोरी के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो सच्चाई सामने आयी. कंट्रोल रूम में तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी को ऑपरेट कौन करता है, इसकी जानकारी नहीं है. उधर, कागज में ही प्रशासन ने शायद व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया है. मंदिर परिसर में फैला रहा कचरा फोटो – 7 – मंदिर परिसर में पसरा कचरा.मंदिर में दस बजते ही चारों तरफ कचरा फैल गया, जो मंदिर की व्यवस्था का पोल खोल रहा था. कचरा के बीच भक्तों को काफी देर तक कतार में खड़ा होना पड़ा. दूर-दूर से आये भक्त परेशान होकर रह गये. नगर पर्षद की तरफ से सफाई कर्मियों ने सुबह में सफाई की थी. इसके बाद स्वयंसेवकों के भरोसे सफाई व्यवस्था छोड़ दी गयी. बंद रहा किसान भवन का शौचालयफोटो – 8- बंद पड़ा किसान भवन का शौचालय.नवरात्र के पहले दिन दूसरे प्रदेश से मां के दर्शन के लिए पहुंची महिला भक्तों को असहज होना पड़ा. किसान भवन के पास बनाये गये शौचालय में ताला बंद कर दिया गया था, जबकि पीएचइडी विभाग की तरफ से 16 सीटों का पिछले वर्ष बनाये गये अस्थायी शौचालय काे भी दुरुस्त करने का काम चालू था. यह शौचालय अभी तक बन कर तैयार नहीं हुआ है, जबकि एकमात्र सुलभ कॉम्पलेक्स किसान भवन के पीछे होने से लोगों को खुले में जंगल का सहारा लेना पड़ा.बंद हो गयी शीतल पानी देेनेवाली मशीनफोटो – 9 – बंद पड़ी रेफ्रिजेटर मशीन.थावे मंदिर में स्टेट बैंक की तरफ से भक्तों को ठंडा पानी के लिए रेफ्रिजेटर मशीन लगायी गयी थी, जो पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है. शुक्रवार को जहां तापमान 41.4 डिग्री तापमान के बीच भक्त पानी के लिए तड़प उठे थे. प्रशासन की तरफ से कहा गया कि मशीन का पार्ट नहीं मिलने से मरम्मत नहीं हो पाया, जबकि मंदिर समिति की जिम्मेवारी बनती थी कि भक्तों के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था करे.दर्शन करने आये भक्त का उड़ाया मोबाइलमंदिर में दर्शन करने के दौरान शिक्षा विभाग के लिपिक ओमप्रकाश यादव, जो मूल रूप से कुचायकोट थाने के हेमबरदहा गांव के निवासी हैं. उनका एंड्रायड मोबाइल कतार में लगने के बाद उच्चकों ने उड़ा लिया. सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोबाइल उड़ाये जाने की खबर ने पुलिस अधिकारियों को भी सकते में डाल दिया. मंदिर में हुई यह घटना कोई नयी नहीं है. मोबाइल उड़ाये जाने की सूचना देने जब बाबू पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे, तो उन्हें उल्टा डांट सुनना पड़ा. पुलिस अधिकारियों ने यह भी कह दिया कि मोबाइल कहीं दूसरे जगह गिरा कर यहां झूठ बोल रहा है. क्या कहते हैं अधिकारीसीसीटीवी कैमरा द्वारा रिकाॅर्ड करने की जानकारी मुझे नहीं थी. मैं तत्काल थावे जाकर व्यवस्था दुरुस्त करूंगा. किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी. मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, गोपालगंज
BREAKING NEWS
नवरात्र के पहले दिन थावे मंदिर की व्यवस्था ध्वस्त
नवरात्र के पहले दिन थावे मंदिर की व्यवस्था ध्वस्त हेडिंग : थावे मंदिर की सुरक्षा में छेद मंदिर की सीसीटीवी कैमरा सुबह आठ बजे से ही नहीं कर रहा था रिकाॅर्डमोबाइल चोरी होने के बाद सीसीटीवी का खुला पोलफोटो – 6 – मंदिर का बंद पड़ा सीसीटीवी. संवाददाता4थावेनवरात्र के पहले दिन थावे मंदिर परिसर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement