अवैध पार्किंग पर होगा जुर्माना
Advertisement
अल्टीमेटम. शहर की सड़क पर दुकान लगानेवालों की खैर नहीं
अवैध पार्किंग पर होगा जुर्माना गोपालगंज : सड़क पर जहां-तहां बाइक खड़ी कर रहे हैं या दुकान लगा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. जब्ती के साथ आर्थिक दंड भी देना होगा. वाहन अवैध पार्किंग में पकड़े जाने पर 50 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से जुर्माना भरना होगा. इसके साथ ही वाहन का आवश्यक […]
गोपालगंज : सड़क पर जहां-तहां बाइक खड़ी कर रहे हैं या दुकान लगा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. जब्ती के साथ आर्थिक दंड भी देना होगा. वाहन अवैध पार्किंग में पकड़े जाने पर 50 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से जुर्माना भरना होगा. इसके साथ ही वाहन का आवश्यक कागजात भी दिखाना होगा. बुधवार को एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने शहर में माइक से प्रचार कर सड़क पर दुकान लगानेवालों और बाइक खड़ी करनेवालों को अल्टीमेटम दिया है.
गौरतलब है कि शहर की सड़कों का आधा से अधिक हिस्सा अतिक्रमण का शिकार हो गया है. सड़कों पर यहां दुकानें सजायी जाती हैं तथा अवैध स्टैंड से लेकर पार्किंग तक की जाती है. जिससे शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन गुरुवार से मिशन जुर्माना अभियान चलायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement