सिंहासनी कांड का आरोपित मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार नामांकन के दौरान गिरफ्तारी से मची अफरातफरीवर्षों से थी पुलिस को आरोपित की तलाशपुलिस की गिरफ्त में आते ही फफक पड़ा आरोपितफोटो – 13 – पुलिस गिरफ्त में मुखिया प्रत्याशीसंवाददाता. बैकुंठपुरबहू चर्चित सिहासनी आगजनी कांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने बैकुंठपुर प्रखंड में नामांकन करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव का उपेंद्र साह मुखिया पद के लिए नामांकन करने के लिए बुधवार को आया था. उसने जैसे ही नामांकन परचा दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की कि तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे अपने कस्टडी में ले ली. पुलिस कस्टडी में आते ही उपेंद्र साह फफक पड़ा. ध्यान रहे कि पांच सितंबर, 2013 की रात मीराटोला नक्सली हमले के दौरान मारे गये नंदिकशोर यादव व मोहन राय का जब पोस्टमार्टम करा कर परिजन लौटे, तो आक्रोशित भीड़ ने सिहासनी गांव पहुंच कर हत्याकांड के पीछे प्रदीपपुरी को आरोपित कर उसके समस्त परिवार को घर में बंद कर पेट्रोल छिड़क कर आगजनी कर दी गयी. उसमें तत्कालीन डीएम कृष्ण मोहन व पुलिस कप्तान विनोद चौधरी के निर्देश पर जिन लोगों के विरुद्ध कांड की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी उसमें उक्त मुखिया प्रत्याशी भी नाम शामिल है. मालूम हो कि उस आगजनी के दिन प्रशासनिक अथक प्रयास के बाद कई महिलाओं व बच्चों की जान बच सके थे. हालात यह था कि तत्कालीन एसडीएम रेयाज अहमद खान व एएसपी अनिल कुमार करीब आधा दर्जन थानों के साथ स्थिति नियंत्रण में जुटे रहे. इस कांड के अभियुक्त उपेंद्र साह भी थे, जिनकी गिरफ्तारी के बाद एक तरफ परिजन रो पड़े. पुलिस टीम को लंबे समय से मौके की तलाश थी. मुखिया प्रत्याशी की गिरफ्तारी की जानकारी आरओ सह सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव व मिजस्ट्रेट के रूप में तैनात डीपीओ सूर्यनारायण के द्वारा दी गयी.
BREAKING NEWS
सिंहासनी कांड का आरोपित मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार
सिंहासनी कांड का आरोपित मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार नामांकन के दौरान गिरफ्तारी से मची अफरातफरीवर्षों से थी पुलिस को आरोपित की तलाशपुलिस की गिरफ्त में आते ही फफक पड़ा आरोपितफोटो – 13 – पुलिस गिरफ्त में मुखिया प्रत्याशीसंवाददाता. बैकुंठपुरबहू चर्चित सिहासनी आगजनी कांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने बैकुंठपुर प्रखंड में नामांकन करने के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement